आज का इतिहास: 9 अक्टूबर को ही मलाला को मारी गई थी सिर में गोली, गूगल ने इतने करोड़ डॉलर में खरीदा था यूट्यूब

गूगल ने 2006 में 9 अक्टूबर को ही घोषणा की थी कि वह 165 करोड़ डॉलर में यूट्यूब खरीद रहा है। आज इस यूजर जनरेटेड कंटेंट वीडियो प्लेटफॉर्म पर 200 अरब से ज्यादा लॉग-इन यूजर्स हर महीने आते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2020 9:25 AM IST / Updated: Oct 09 2020, 03:12 PM IST

करियर डेस्क. 9 october history/today history list: दोस्तों आज 9 अक्टूबर है। आज के दिन सैकड़ों इतिहास बने होंगे इसलिए हम आपको कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं। आज ही के दिन अर्जेंटीना के प्रसिद्ध मार्क्सवादी क्रांतिकारी चे ग्वेरा की हत्या हुई थी, तो लड़कियों की शिक्षा की आवाज उठाने वाली मलाला युसूफजई को आज ही के दिन तालीबानियों ने गोली मारी थी। 

मलाला युसूफजई का जन्म 1999 में हुआ और 2009 में जब उन्होंने गुल मकई के नाम से बीबीसी उर्दू के लिए डायरी लिखनी शुरू की, तो वह सुर्खियों में आईं। यह डायरी बाहरी दुनिया के लिए थी, जिसमें वह स्वात घाटी में तालिबान के साए में जिंदगी बयां करती थीं। मलाला से चरमपंथी नाराज थे। इसी वजह से 2012 में 9 अक्टूबर को तालिबान ने मलाला को सिर पर गोली मार दी थी। हालत इतनी खराब थी कि कोमा में ही उसे इलाज के लिए यूके लेकर जाना पड़ा था।

Latest Videos

नोबेल शांति पुरस्कार मलाला पर हमले का दिन

मलाला तब से यूके में ही हैं। 2014 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उस समय वह सिर्फ 17 वर्ष की थीं। यह पुरस्कार हासिल करने वाली वह दुनिया की सबसे युवा हस्ती हैं। अब वह यूके में ही स्कूल चलाती हैं। दो साल पहले वह पहली बार पाकिस्तान लौटी थीं। मलाला अब 21 वर्ष की हो गई हैं।

गूगल ने यू-ट्यूब के अधिग्रहण की घोषणा की

गूगल ने 2006 में 9 अक्टूबर को ही घोषणा की थी कि वह 165 करोड़ डॉलर में यूट्यूब खरीद रहा है। आज इस यूजर जनरेटेड कंटेंट वीडियो प्लेटफॉर्म पर 200 अरब से ज्यादा लॉग-इन यूजर्स हर महीने आते हैं। हर रोज लोग एक अरब घंटे से ज्यादा वीडियो देखते हैं। अरबों व्यूज जनरेट करते हैं। यूट्यूब की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 70 फीसदी यूट्यूब वॉच टाइम मोबाइल डिवाइस के जरिए आता है। कंपनी 100 से ज्यादा देशों के लिए इसका लोकल वर्जन लॉन्च कर चुकी है, यह करीब 80 भाषाओं में अवेलेबल है।

इतिहास में आज को इन घटनाओं के लिए भी याद किया जाता हैः

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev