Agnipath Scheme: क्या होगी एज लिमिट, किन कैंडिडेट्स को मिलेगा मौका, कितनी होगी सैलरी, 4 साल बाद मिलेंगे 11 लाख

Published : Jun 14, 2022, 01:18 PM ISTUpdated : Jun 14, 2022, 01:27 PM IST
Agnipath Scheme: क्या होगी एज लिमिट, किन कैंडिडेट्स को मिलेगा मौका, कितनी होगी सैलरी, 4 साल बाद मिलेंगे 11 लाख

सार

पहले राउंड में 4 सालके लिए करीब 45 हजार सैनिकों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर उन्ही कैंडिडेट्स को मौका मिलेगा जिनकी उम्र 17 साल 6 महीने से कम नहीं हो औऱ 21 साल से ज्यादा नहीं होगा। कैंडिडेट्स को हर साल अलग-अलग पैकेज में वेतन मिलेगा। 

करियर डेस्क. भारतीय सेना में भर्ती होने के नियम में बड़ा बदलाव किया गया है। मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सेना में भर्ती होने होने की प्रोसेस बदलाव के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' (Agnipath recruitment scheme) की घोषणा की। इस योजना के तहत देश के नौजवानों को सेना में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को देश में अग्निवीर कहा जाएगा। इस योजना में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को कितनी सैलरी मिलेगी और कैसे सिलेक्शन होगा। आइए जानते हैं। 

अग्निपथ योजना की मुख्य बातें

  • इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा।
  • अग्निवीरों को हर महीने सैलरी भी दी जाएगी।
  • चार साल की नौकरी के कैंडिडेट्स को सेवा निधि पैकेज मिलेगा।
  • इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले जवानों को चार साल बाद मुक्त कर दिया जाएगा। कुछ का सिलेक्शन किया जाएगा जो अपनी नौकरी जारी रख सकेंगे। 

कौन कर सकेगा अप्लाई
इस योजना में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए आयु तय की गई है। इस योजना का लाभ वही कैंडिडेट्स उठा सकते हैं उनकी उम्र 17 साल छह महीने से 21 साल के बीच में होगी। इस योजना के तहत शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सेना की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस योजना के तहत कैंडिडेट्स , आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में भी शामिल हो सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है। 

कितना मिलेगा वेतन
इस योजना के तहत शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को हर साल अलग-अलग वेतन दिया जाएगा। पहले साल कैंडिडेट्स को 30 हजाार रुपए का वेतन हर साल मिलेगा। जिसमें से 21 हजार रुपए की राशि इन हैंड होगी। दूसरे साल कैंडिडेट्स को 33 हजार रुपए की सैलरी दी जाएगी। जिसमें से 23100 रुपए इन हैंड होगा। तीसरे साल कैंडिडेट्स को 36 हजार 500 रुपए की सैलरी दी जाएगी। इसमें कैंडिडेट्स को 25 हजार 580 रुपए का वेतन इन हैंड होगा। वहीं चौथे साल कैंडिडेट्स को 40 हजार का वेतन दिया जाएगा। जिसमें से 28 हजार रुपए इन हैंड होगा। इसके अलावा कैंडिडेट्स को रिस्क और हार्डशिप पैकेज अलग से दिया जाएगा।

चार साल बाद क्या मिलेगा
इस योजना के तहत 4 साल पूरा करने के बाद कैंडिडेट्स को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद करीब 11.7 लाख रुपये एकमुश्त ब्याज समेत दिया जाएगा। ये पैसा इनकम टैक्स के दायरे से मुक्त होगा।

कितने जवानों को नौकरी रहेगी जारी
इन भर्तियों में तहत शामिल होने वाले कैंडिडेट्स में से 20 प्रतिशत जवानों को चार साल बाद नौकरी का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही सेना में भर्ती होने वाले कैंडिडेट्स को भविष्य की तैयारी के लिए पढ़ाई की भी सुविधा दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें- Agneepath Scheme: भारत में जॉब का पिटारा खुला, तीनों सेनाओं में 4 साल के लिए 'अग्निवीरों' की भर्ती का ऐलान

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग