10वीं के मार्क्स देखकर स्कूल ने छात्र से कहा था जिंदगी में कुछ नहीं कर सकते, 2012 में वही लड़का बना IAS

तुषार सुमेरा ने किसी तरह से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की। गुजरात के भरूच जिले के कलेक्टर तुषार डी सुमेरा (IAS Tushar D Sumera) की मार्कशीट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। 10वीं क्लास में 100 में अंग्रेजी में 35, गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर मिले थे। 

करियर डेस्क. बच्चे के स्कूल में एडमिशन के साथ ही उसके ऊपर अच्छे मार्क्स लाने का प्रेशन होता है।  लेकिन हम आपको एक ऐसे कलेक्टर की कहानी बता रहे हैं। जिसके नंबर के मिथक को तोड़कर UPSC के एग्जाम में सफलता पाई है। गुजरात के भरूच जिले के कलेक्टर तुषार डी सुमेरा (IAS Tushar D Sumera) की मार्कशीट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस मार्कशीट को देखकर हर कोई कह सकता है कि ये साधारण छात्र थे। उन्हें 10वीं क्लास में 100 में अंग्रेजी में 35, गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर मिले थे।

 

Latest Videos

 

2012 में UPSC क्वालिफाई किया
तुषार ने मार्क्स का प्रेशर लिए बना अपनी तैयारी शुरू की। उन्होंने 2012 में UPSC का एग्जाम क्लियर किया और IAS बने। अपनी मार्कशीट शेयर करते हुए तुषार ने बताया कि उनके नंबर देखकर हर कोई मायूस था। लोगों ने तो यहां तक कहा था कि वो जिंदगी में कुछ हासिल नहीं कर सकते हैं। इनके इस पोस्ट को अब ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। 

नौकरी करते हुए शुरू की तैयारी
तुषार सुमेरा ने किसी तरह से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की। लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई बंद नहीं की। ग्रेजुएशन में उन्होंने बीए किया इसके बाद उन्होंने बीएड किया और फिर बतौर सहायक शिक्षक की नौकरी शुरू की। बच्चों को पढ़ाने के दौरान ही उनके मन में आया कि मुझे UPSC की तैयारी करना चाहिए। सुमेरा ने लक्ष्य बनाकर अपनी तैयारी शुरू कर दी। नौकरी के दौरान ही उन्होंने UPSC एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी। इसके बाद 2012 में उन्होंने एग्जाम क्वालिफाई कर लिया और वो IAS बन गए। 

किसने शेयर की मार्कशीट
2009 बैच के आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने अपने ट्विटर पर तुषार की कहानी शेयर की है। अवनीश ने मार्कशीट शेयर करते हुए लिखा- तुषार को उनके स्कूल के साथ उनके गांव में भी कह दिया गया था कि वह जिंदगी में कुछ नहीं कर सकते। अवनीश शरण की पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा- नंबर किसी की भी योग्यता या चरित्र को निर्धारित नहीं करते।

इसे भी पढ़ें- बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी का बड़ा फैसला, डेढ़ साल में होंगी 10 लाख भर्तियां  

RBSE 10th Result 2022 Declared : राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग