दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, यह शीतकालीन अवकाश है। कक्षा 9 से कक्षा 12 की रेमेडियल क्लास जारी रहेंगी।
एजुकेशन डेस्क। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने नोटिस जारी कर बताया कि दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे। गुरुवार को जारी इस नोटिस में बताया गया कि यह शीतकालीन अवकाश है। वहीं, कक्षा 9 से कक्षा 12 की रेमेडियल क्लास जारी रहेंगी और यह 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा। दिल्ली सरकार के अनुसार, दो पाली वाले स्कूलों के अलग-अलग विंग में रेमेडियल क्लास लगाई जाएंगी।
सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि जगह की कमी अगर होती है तो शाम की पाली वाले स्कूलों के प्रमुख डीडीई से सलाह-मशविरा कर सकते हैं और इसके बाद क्लास टाइम टेबल का स्लॉट बदलने का फैसला लिया जा सकता है। वहीं, सुबह की पाली में क्लास साढ़े आठ बजे से शुरू होगी और यह दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर खत्म होगी। छात्रों के रेमेडियल क्लास प्रोग्राम में अवकाश का समय भी शामिल है। नोटिस में कहा गया है कि एक क्लास का पीरियड एक घंटे से कम नहीं होना चाहिए। क्लास 9 और 10 में रोज अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषय पढ़ाना अनिवार्य है।
इससे पहले, दिल्ली सरकार ने कुपोषण से पीड़ित स्कूली बच्चों के लिए नई योजना का ऐलान किया था। सरकार ने कुपोषण को खत्म करने और बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए दिल्ली के सभी स्कूलों में मिनी स्नैक और अभिभावक परामर्श सत्र शुरू करने का निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से हाल ही में जारी एक सर्कुलर में बताया गया है कि सभी स्कूल अपने टाइम टेबल में 10 मिनट का मिनी ब्रेक शामिल करेंगे। यह लंच ब्रेक से करीब ढाई घंटे पहले होना चाहिए।
बच्चों को खाने के लिए पर्याप्त मौके और समय दिए जाएं
सरकार चाहती है कि छात्रों को अधिक खाना खाने के लिए पर्याप्त मौके दिए जाएं। अमूमन एक छात्र सुबह नाश्ता करता है और लंच टाइम में दोपहर का भोजन करता हे। इस नियम के लागू होने से उन्हें एक बार और इस बीच में खाने का मौका मिलेगा, जो पोषण संबंधी गैप को कम करेगा। बता दें कि सरकार की ओर से स्कूलों को एक साप्ताहिक कार्यक्रम तैयार करने और फूड प्रोडक्ट के तीन ऑप्शन बताने को कहा गया था। इसमें कोई मौसमी फल, अंकुरित अनाज, सलाद, भुने हुए चने और मूंगफली शामिल है।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें