इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बीए प्रोग्राम 2022 में एडमिशन की प्रक्रिया में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए कट-ऑफ आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। उसी के अनुसार काउंसलिंग और एडमिशन की प्रॉसेस होगी। फीस 13 नवंबर की शाम 5 बजे तक जमा कर सकेंगे।
करियर डेस्क : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) में आज से बैचलर ऑफ आर्ट्स यानी बीए (BA) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एडमिशन लेने जा रहे स्टूडेंट्स एयू की ऑफिशियल बेवसाइट allduniv.ac.in पर जाकर काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बीए कोर्स में एडमिशन कई फेज में किए जाएंगे। ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके मार्क्स विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कट-ऑफ से ज्यादा है, वे ही एडमिशन की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। जानें एडमिशन की पूरी प्रॉसेस..
एडमिशन का पूरा शेड्यूल
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बीए काउंसलिंग शेड्यूल 2022 में स्टूडेंट्स आज सुबह 9 बजे से डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकेंगे। इसकी आखिरी तारीख 12 नवंबर की सुबह 11.30 तक रहेगी। इसके बाद 12 नवंबर, 2022 की शाम 5 बजे तक डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन का काम होगा। इसके बाद 12 नवंबर से 13 नवंबर, 2022 की शाम 5 बजे तक छात्र अपना एडमिशन फीस जमा कर सकेंगे।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए एडमिशन के डॉक्यूमेंट्स
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड.
10वीं, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
अन्य विश्वविद्यालयों और इविंग क्रिश्चियन कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए इमिग्रेशन सर्टिफिकेट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट.
अगर लागू हो तो हाल ही का जाति प्रमाण पत्र.
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सर्टिफिकेट (अगर लागू हो).
आधार कार्ड या कोई फोटो आईडी कार्ड, जो वैलिड हो.
अगर पढ़ाई के दौरान गैप है तो उसका अंडरटेकिंग.
आधिकारिक वेबसाइट से रैगिंग विरोधी फॉर्म डाउनलोड कर भरें और उसे हस्ताक्षक के बाद जमा करें.
डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन के बाद आगे की प्रॉसेस
इन सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करने के बाद इनका सत्यापन यानी वैरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद ही एडमिशन की आगे की प्रक्रिया होगी। स्टूडेंट्स को अगर एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
ये हैं एशिया की सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी: टॉप पर चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी, जानें भारतीय विश्वविद्यालयों का हाल
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब भी खाली हैं 9000 सीट : अगर अब तक नहीं मिला एडमिशन तो एक और चांस