सार
पिछले साल जब यह रैंकिंग जारी की गई थी। तब पहली पोजिशन नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर को मिली थी। जिसे पछाड़ते हुए चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी ने इस स्थान पर कब्जा कर लिया है। अब नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर दूसरे स्थान पर खिसक गया है।
करियर डेस्क : हायर और टेक्निकल संस्थानों की क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 की लिस्ट (Asia University Rankings 2023) सामने आ गई है। अलग-अलग पैरामीटर्स के आधार पर जारी रैंकिंग में टॉप पोजिशन चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी को मिली है। कुल 760 एशियाई यूनिवर्सिटी की इस लिस्ट में पेकिंग यूनिवर्सिटी को 100 में से 100 अंक मिले हैं। इस लिस्ट में टॉप-100 यूनिवर्सिटीज में भारत की सिर्फ 7 यूनिवर्सिटीज को जगह मिली है। जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) टॉप 100 के बाहर है। वहीं, अगर 200 विश्वविद्यालयों की बात करें तो 19 भारतीय संस्थानों के जगह मिली है और अगर पूरे लिस्ट की बात की जाए तो 118 भारतीय संस्थानों ने जगह बनाई है। आइए जानते हैं भारत की कौन-कौन सी यूनिवर्सिटी टॉप-200 विश्वविद्यालयों में शामिल हैं।
Asia University Rankings 2023 भारतीय संस्थान
- IIT बॉम्बे- 40वीं रैंक
- IIT दिल्ली- 46वीं रैंक
- IISC बैंगलोर- 52वीं रैंक
- IIT मद्रास- 53वीं रैंक
- IIT खड़गपुर- 61वीं रैंक
- IIT कानपुर- 66वीं रैंक
- दिल्ली विश्वविद्यालय- 85वीं रैंक
- IIT रुड़की- 114वीं रैंक
- JNU- 119वीं रैंक
- IIT गुवाहाटी- 124 रैंक
- VIT वैल्लोर- 173वीं रैंक
- कलकत्ता यूनिवर्सिटी- 181वीं रैंक
- जादवपुर विश्वविद्यालय- 182वीं रैंक
- अन्ना यूनिवर्सिटी- 185वीं रैंक
- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय- 185वीं रैंक
- IIT इंदौर- 185वीं रैंक
- बिट्स पिलानी- 188वीं रैंक
- जामिया मिलिया इस्लामिया- 188वीं रैंक
- एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा- 200वीं रैंक
टॉप-8 भारतीय संस्थानों का स्कोर
IIT बॉम्बे- 68.7 अंक
IIT दिल्ली- 64.9 अंक
IISC बैंगलोर- 59.4 अंक
IIT मद्रास- 59 अंक
IIT खड़गपुर- 55.4 अंक
IIT कानपुर- 52.4 अंक
दिल्ली विश्वविद्यालय- 47.1 अंक
IIT रुड़की- 40.3 अंक
इसे भी पढ़ें
आखिरी होगा अगले साल होने वाला NEET PG Exam, 2024 से NExT से पीजी मेडिकल में एडमिशन
डॉक्टरी की पढ़ाई में कोटा : जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से 'अनाथ' बच्चों को MBBS-BDS में आरक्षण