
करियर डेस्क. 14 अप्रैल को भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti 2022) मनाई जाती है। भारत का संविधान लिखने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अंबेडकर जयंती में देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर स्टूडेंट्स और लोग स्पीच देते हैं। अगर आप भी स्पीच देना चाहते हैं तो हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं। जिससे आप प्रभवशाली भाषण दे सकते हैं। अंबडेकर पर भाषण देने के लिए जरूरी है कि आप पहले उनके बारे में जानें। आइए बताते हैं कैसे तैयार करें अपना भाषण।
इसे भी पढ़ें- ऐसे बदला था डॉ भीमराव अंबेडकर का सरनेम, क्या आप जानते हैं बाबा साहेब की जिंदगी से जुड़े ये फैक्ट्स
स्पीच में इन बातों का रखें ध्यान
भाषण की शुरुआत अभिवादन के साथ करें। मंच में मौजूद सभी वरिष्ठ लोगों को प्रणाम करें। उसके बाद अपने भाषण की शुरुआत करें। फिर डॉ अंबेडकर के बारे में अपनी राय रखें। बता दें कि भाषण छोटा लेकिन सभी फैक्ट्स को मिलाकर होना चाहिए। ध्यान रखें की 14 अप्रैल को महावीर जयंती भी मनाई जाती है इश दौरान अफने भाषण में महावीर का भी जिक्र करें। ऐसा करने से आपका भाषण प्रभावशाली होगा।
डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू, मध्यप्रदेश में हुआ था। उन्हें दलितों का नेता माना जाता है लेकिन उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया था। आप अपनी स्पीच पर इस बात का जोर दें कि अंबडेकर को केवल एक क्षेत्र का व्यक्ति घोषित नहीं करें। वो दआजाद भारत के पहले कानून मंत्री होने के साथ-साथ भारत के संविधान निर्माता भी है। उन्हें बाबा साहब के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने हायर एजुकेशन अमेरिका और लंदन से पूरी की। दलित समुदाय से होने के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। लेकिन उनकी रूचि पढ़ने में थी इसी कारण से वो देश के पहले नागिरक थे जिन्होंने विदेश से पीएचडी की।
इसे भी पढ़ें- Tricky Questions: कौन सी जाति की महिलाएं जीवन में एक बार नहाती हैं? जानिए इसका जवाब
आजादी के बाद उन्होंने 1947 में वो भारत सरकार में कानून मंत्री बने। वो उस समिति के अध्यक्ष थे जिसने भारत का संविधान लिखा। हालांकि उन्होंने 1951 में पंडित जवाहर लाल नेहरू की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। बाद में दलितों का शोषण देखते उन्होंने हिन्दू धर्म को छोड़कर अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया। 6 दिसंबर, 1956 में उनका निधन हो गया।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi