UPPCS-2019 मेंस परीक्षा के लिए आज से होंगे आवेदन, 6320 ने क्रैक किया था प्री एग्जाम

UPPCS-2019 में प्रारम्भिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी आज 26 फरवरी 2020 से मेंस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 13 मार्च 2020 होगी। जबकि आवेदन की हार्डकॉपी 20 मार्च तक जमा करनी है। UPPCS-2019 परीक्षा के प्री में कुल 6320 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

प्रयागराज( Uttar Pradesh ). UPPCS-2019 में प्रारम्भिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी आज 26 फरवरी 2020 से मेंस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 13 मार्च 2020 होगी। जबकि आवेदन की हार्डकॉपी 20 मार्च तक जमा करनी है। UPPCS-2019 परीक्षा के प्री में कुल 6320 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आज से UPPCS-2019 के प्री  परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से मेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन मांग रहा है। इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थियों को फॉर्म भरना होगा। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित फॉर्मेट पर विकल्प प्रयागराज या लखनऊ में से किसी एक केंद्र को चुनना है और एक वैकल्पिक विषय को भी सेलेक्ट करना है। अभ्यर्थियों को यह प्रक्रिया छह मार्च तक पूरी करनी होगी। इसके बाद ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा।

Latest Videos

एक बार मिलेगा संशोधन का मौका 
आयोग की वेबसाइट पर फॉर्म सब्मिट करने के बाद फॉर्म सेट का प्रिंट आउट लेना भी अनिवार्य होगा। अगर अभ्यर्थी द्वारा भरे गए फॉर्म में कोई गलती हो जाती है तो आयोग द्वारा निश्चित समय सीमा में उस गलती के सुधार के लिए एक अवसर मिलेगा। लेकिन इसके बाद फॉर्म स्वतः निरस्त माना जाएगा। 

20 मार्च तक जमा करनी होगी हार्ड कॉपी 
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 13 मार्च तक पूरी कर लेनी है। ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र के प्रिंट आउट को उसके साथ आवश्यक सर्टिफिकेट्स के साथ एक लिफाफे में भरकर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 20 मार्च को शाम पांच बजे तक या इससे पहले पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से आयोग के गेट नंबर तीन पर डाक अनुभाग के काउंटर पर जमा करना होगा । लिफाफे पर सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का नाम दर्ज होना चाहिए।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली