10वीं में 75% नंबर वाले छात्रों को ये राज्य सरकार देगी 20 -20 हजार का ईनाम, सीधे अकाउंट में डलेगा पैसा

Published : Aug 30, 2020, 11:48 AM ISTUpdated : Aug 30, 2020, 11:51 AM IST
10वीं में 75% नंबर वाले छात्रों को ये राज्य सरकार देगी 20 -20 हजार का ईनाम, सीधे अकाउंट में डलेगा पैसा

सार

राज्य शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा 2020 में जो स्टूडेंट्स 75 फीसदी से अधिक अंक पाए हैं। उन स्टूडेंट्स को 20-20 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।

करियर डेस्क. Anundoram Baruah Award: असम सरकार ने HSLC 10वीं कक्षा के 16,944 स्टूडेंट्स को 20-20 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। स्टूडेंट्स को यह राशि अनुन्दोरम बरुआह पुरस्कार के तहत दी जाएगी। 

इसकी जानकारी देते हुए असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा 2020 में जो स्टूडेंट्स 75 फीसदी से अधिक अंक पाए हैं। उन स्टूडेंट्स को 20-20 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि यह सम्मान राशि स्टूडेंट्स के खाते में 12-13 सितंबर को सीधे ट्रांसफर कर दी जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले सरकार स्टूडेंट्स को लैपटॉप भी उपलब्ध करा चुकी है। अब स्टूडेंट्स को यह पैसे 12 -13 सितंबर तक मिल जायेंगें।

असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020- SEBA Assam Board 10th Result

आपको बता दें कि असम बोर्ड ने कक्षा 10वीं अर्थात HSLC का रिजल्ट 6 जून को घोषित किया था। इस साल HSLC {एचएसएलसी} परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों (66.93%) के मुकाबले लड़कियों (62.91%) के साथ 64.80 रहा। जबकि वर्ष 2019 में, कुल पास प्रतिशत 60.23 था. नलबाड़ी जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक 78.73% रहा, जबकि धुबड़ी का पास प्रतिशत सबसे कम 44.20 फीसदी था. इस साल कक्षा 10वीं में कुल 16,944 स्टूडेंट्स को ओवर ऑल सभी विषयों में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक मिले।

SEBA Assam Board 10th Result Topper List:

धृतीराज बस्तव कलिता ने कुल 600 अंकों में से 595 अंक हासिल किए. ये इस साल 10वीं परीक्षा में सबसे अधिक अंक लेकर पहला स्थान लिया। धृतीराज बस्तव कलिता, दर्रांग में पदुम पुखुरी हाई स्कूल के स्टूडेंट्स रहे। नमक ब्रुक स्कूल, डिब्रूगढ़ के अलंकृता गौतम बरुआ को 594 अंक मिले उन्हें दूसरा स्थान मिला।

लखीमपुर जिले में ज्ञानज्योति अकादमी या नारायणपुर की देबिमिता प्रिया बोराह, सेंट मैरी स्कूल, गुवाहाटी के ज्योतिष्मान देव सरमा, शंकरदेव शिशु बिद्या निकेतन, बरबाग, नलबाड़ी चौकी के जी कुलटन 591 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। 

 

(Demo Pic)

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद