सीयूईटी 2022 के तहत चल रहे एडमिशन प्रक्रिया में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बीएचयू ने यूजी कोर्सेस में एडमिशन को लेकर अपनी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। ये मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ कुछ विषयों के लिए जारी की गई है।
करियर डेस्क : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है। विश्वविद्यालय ने यूजी कोर्सेज में एडमिशन (BHU Admission 2022) की पहली मेरिट लिस्ट (BHU UG Merit List 2022) जारी कर दी है। पहली मेरिट लिस्ट में बीएचयू की तरफ से बीए सोशल शास्त्री और आर्ट्स समेत कई सब्जेक्ट्स का कट-ऑफ जारी की गई है। स्टूडेंट्स बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ चेक कर सकते हैं।
मेरिट लिस्ट-कट-ऑफ चेक करें
मेरिट लिस्ट की जानकारी बीएचयू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। जिसमें लिखा गया है- ‘काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। सामाजिक विज्ञान, कला और संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में प्रवेश की सूची जारी की गई है। जल्द ही बाकी प्रोग्राम्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी।’
सब्जेक्ट वाइज कट-ऑफ
बीएचयू ने मेरिट लिस्ट के साथ कट-ऑफ भी जारी की है। ऊपर दी गई लिस्ट के मुताबिक, बीए सोशल साइंस में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पहले राउंड में कट ऑफ़ 352 तय किया गया है। वहीं, बीए शास्त्री की कटऑफ 165.6 और एफएमसी की 340 है। उम्मीदवार बीएचयू के एडमिशन पोर्टल पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं। एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
BHU UG Admission 2022 How To Check First Merit List
इसे भी पढ़ें
CAT 2022 क्रैक करने के टिप्स: मॉक टेस्ट से क्लियर करें Concept, टाइम मैनेजमेंट से मिलेगा 100% आउटपुट
दिल्ली यूनिवर्सिटी में इन पांच कारणों से रद्द हो सकता है एडमिशन, कहीं आप भी तो ये गलती नहीं कर रहें