मुस्कान भोपाल की रहने वाली हैं उनके पिता संतोष साहू एक बिजनेसमैन हैं। मां उषा साहू होममेकर हैं। फाउंडेशन प्रोग्राम में मुस्कान की ऑल इंडिया तीसरी रैंक आई थी जिसके बाद से उन्होंने ऑल इंडिया रैंक को टारगेट बना लिया था।
भोपाल. द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने मंगलवार को सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। दिसंबर-2019 में आयोजित परीक्षाओं में इस बार एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में भोपाल की मुस्कान साहू ने ऑल इंडिया 13वीं रैंक हासिल कर कीर्तिमान रच दिया।
मुस्कान को रिज्लट देखकर भरोसा नहीं हो रहा था कि वो इतनी सफलता पाएंगी। हालांकि 15-15 घंटे पढ़ाई कर तैयारी करने वाली मुस्कान के लिए एक बड़ा अचीवमेंट है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत को सफलता का श्रेय दिया है।
ऑल इंडिया रैंक को बनाया था टारगेट
मुस्कान भोपाल की रहने वाली हैं उनके पिता संतोष साहू एक बिजनेसमैन हैं। मां उषा साहू होममेकर हैं। फाउंडेशन प्रोग्राम में मुस्कान की ऑल इंडिया तीसरी रैंक आई थी जिसके बाद से उन्होंने ऑल इंडिया रैंक को टारगेट बना लिया था।
पढ़ाई का शेड्यूल शेयर किया
मुस्कान ने अपनी सफलता और पढ़ाई का शेड्यूल मीडिया के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि, शुरुआत से ही शेड्यूल बनाया था कि जो पढ़ाया जाए, उसे दो घंटे का समय देकर रिवीजन जरूर करूं।
कैसे की तैयारी?
मैंने लंबे टारगेट नहीं बनाए, बल्कि कोशिश की कि रोज का अलग टारगेट बनाऊं। सोने के पहले अपने अगले दिन के टारगेट सेट करती थी। तय करती थी कि किस सब्जेक्ट के कितने टॉपिक अगले दिन कवर करना है। जब परीक्षा में 40 दिन का समय रह गया था, तब मैंने 5-5 दिन सभी 8 विषयों को देने का शेड्यूल बनाया। मैं रोजाना 15 घंटे पढ़ाई करती थी ताकि सभी विषयों को पर्याप्त समय दे सकूं।
मैंने शॉर्ट नोट्स नहीं बनाए
मैंने सिर्फ टारगेट, शेड्यूल और ऑल इंडिया रैंक पर फोकस किया। सीएस की पढ़ाई में ज्यादातर थ्योरी पेपर्स होते हैं। मैंने शॉर्ट नोट्स नहीं बनाए, यह एक तरह का टाइम वेस्ट है। इसकी बजाय मैंने हर चेप्टर की शुरुआत में उसके महत्वपूर्ण बिंदू लिखकर फ्लोचार्ट तैयार किया, ताकि सिर्फ एक फ्लोचार्ट को देखकर मैं एग्जीक्यूटिव की तैयारी को पूरा कर सकूं।
टॉप 10 में ये स्टूडेंट्स भी शामिल
यह पहला मौका है, जब भोपाल से सीएस-प्रोफेशनल की परीक्षा पास कर कंपनी सेक्रेटरी बनने वाले छात्रों की संख्या 10 रही। इन सभी 10 स्टूडेंट्स के नाम हैं- दीपांशी अग्रवाल, वर्तिका यादव, आयुष शर्मा, प्रिंसू असाती, उत्कर्ष जैन, दीपिका गुजर्र, रक्षंधा सिंह ठाकुर, किरण अंदानी, इतिशा अग्रवाल, अभिराज राणा।