23 नवंबर से खुलेगा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी BHU, कोविड गाइडलाइंस का पालन करने के लिए बनी कोर कमेटी

यूनिवर्सिटी ने इसके लिए कोर कमेटी बनाई है जो कि जारी की गई गाइडलाइन्स को देखेगा और परिस्थितियों के बारे में समय समय पर बताएगा।

करियर डेस्क. BHU reopen from 23rd november:  कोरोना काल में बंद रहने के बाद कल यानि 23 नवंबर से बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University, BHU) खुलने वाला है। बीएचयू में कल से छात्रों की रौनक रहेगी। हालांकि इसके लिए छात्रों और कॉलेज स्टॉफ को कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा। 

बीएचयू को चरणबद्ध तरीके से यूजीसी की गाइडलाइन्स के मुताबिक खोला जाएगा। 

Latest Videos

बनाई गई कोर कमेटी

यूनिवर्सिटी ने इसके लिए कोर कमेटी बनाई है जो कि जारी की गई गाइडलाइन्स को देखेगा और परिस्थितियों के बारे में समय समय पर बताएगा।

पहली एंट्री पीएचडी छात्रों की 

पहले चरण में पीएचडी प्रोग्राम के फाइनल ईयर के छात्रों को रिसर्च वर्क के लिए संबंधित विभाग या लैब में आने की अनुमित दी जाएगी। फिर परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फैसला किया जाएगा कि आगे क्या करना है।

हर विभाग इसके लिए एक कोर कमेटी बनाएगी ताकि कोविड-19 के दौरान फॉलो किए जाने वाले दिशा निर्देशों को बनाया जा सके और इसको ठीक तरीके से फॉलो भी किया जा सके। 

7 महीनों बाद खुला कॉलेज

ये दिशा निर्देश स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों पर आधारित होंगे। राज्य में ये पहला कॉलेज है जो कि सात महीनों के बाद खोला जाएगा। 

50 फीसदी उपस्थिति 

राज्य सरकार ने सोमवार को पहले ही घोषणा की थी कि कॉलेज- स्कूल को 23 नवंबर से खोला जाएगा। उच्च शिक्षा संस्थानों को 50 फीसदी उपस्थिति के साथ रोस्टर बेसिस पर खोले जाएंगे।

कटेंनमेंट ज़ोन वाले अलाउड नहीं

इस हफ्ते की शुरुआत में उच्च शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव मोनिका गर्ग ने सभी जिलाधिकारियों और यूनिवर्सिटीज़ के रजिस्टार को आदेश दिया था कि कॉलेजों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाए ताकि कैंपस में भीड़भाड़ होने से बचा जा सके। हालांकि, जो टीचर, स्टूडेंट और स्टाफ कटेंनमेंट ज़ोन में रह रहे हैं उन्हें संस्थान में घुसने की इजाज़त नहीं होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने