बिहार बोर्ड मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी 2020 से 25 फरवरी 2020 तक किया गया था। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख छात्रों ने भाग लिया था।
पटना. बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारियां कर रहा है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट इस सप्ताह आने की उम्मीद है, हालांकि रिजल्ट किस तारीख को आएगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। 10वीं के रिजल्ट का इंतजार स्टूडेंट्स लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन अब जल्द ही यह इंतजार खत्म होने वाला है। 10वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर जाकर भी चेक कर सकेंगे।
आइये जानते हैं उन वेबसाइट्स के बारे में जहां स्टूडेंट्स रिजल्ट देख सकते हैं..
Bihar Board 10th Result इन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक
ऑफिशियल वेबसाइट्स
bsebinteredu.in
biharboardonline.bihar.gov.in
bsebbihar.com
थर्ड पार्टी वेबसाइट्स
examresults.net
indiaResults.com
करीब 15 लाख छात्रों ने कराया था परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन
बिहार बोर्ड मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी 2020 से 25 फरवरी 2020 तक किया गया था। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख छात्रों ने भाग लिया था।
पिछले साल कैसा रहा था 10वीं का रिजल्ट
पिछले साल मैट्रिक परीक्षा में 16,60,609 छात्रों ने हिस्सा लिया था, इनमें 8,37,075 छात्राएं व 8,23,534 छात्र थे। कुल 13,20,036 स्टूडेंट्स पास हुए थे, इनमें छात्रों की संख्या 6,83,990 और छात्राओं की संख्या 6,36,046 थी। कुल 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पिछले साल पपास हुए थे। प्रथम श्रेणी में 2 लाख 90 हजार छात्र-छात्राएं पास हुए थे। द्वितीय श्रेणी में 5,56,131 छात्र-छात्राएं और तृतीय श्रेणी में 454450 छात्र-छात्राएं पास हुए थे।