
पटना. लॉकडाउन के बीच आखिरकार बिहार में बच्चों को अपनी 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज पता चल जाएगा। बिहार स्कूल परीक्षा समिति (BSEB) आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। जानकारी के मुताबिक 12वीं कक्षा के रिजल्ट की तरह ही बिहार बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट के लिए BSEB किसी प्रकार का प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेगी, बल्कि प्रेस रिलीज के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। बोर्ड ने 24 मार्च को ही 12वीं के नतीजे जारी कर दिए थे।
बताया जा रहा है कि बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए 15 लाख बच्चों की कॉपी चेकिंग का काम खत्म कर लिया है। साथ ही रिजल्ट भी तैयार कर लिया है। बोर्ड आज किसी भी समय रिजल्ट जारी कर सकता है। इस परिणाम की घोषणा के साथ ही परीक्षा देने वाले 15 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। हालांकि, नतीजों की घोषणा को लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने का तरीका
1. BSEB की वेबसाइट पर जाएं
2. वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
3. अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और सबमिट करें
4. अब मांगी गई डीटेल्स भरें और फिर उसे सबमिट कर दें
5. सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं परिणाम
> Biharboardonline.bihar.gov.in
> Biharboard.online
> onlinebseb.in
> Bsebresult.online
बता दें कि 2019-20 शैक्षिक सत्र के लिए 15,29,393 छात्रों ने बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा में परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इस बड़ी संख्या में 7,46,359 छात्र और 7,83,034 छात्राएं शामिल हैं। बिहार स्कूल परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं की परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने के लिए 1,368 परीक्षा केंद्रों पर बच्चों के बैठने और परीक्षा देने की व्यवस्था की थी। बिहार के सभी 38 जिलों में परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए थे।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi