बोर्ड का रिजल्ट सबसे पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट -biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया, हालांकि ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो गई जिस कारण से छात्रों को दिक्कत हुई।
करियर डेस्क. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट (इंटर) परीक्षा का रिजल्ट बुधवार (16 मार्च को) ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। बोर्ड का रिजल्ट सबसे पहले BSEB की आधिकारिक वेबसाइट -biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया, हालांकि ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो गई जिस कारण से 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित करने में देरी हुए और छात्र भी परेशान हुए। इस बार साइंस स्ट्रीम में कुल 79.81 फीसदी बच्चे पास हुए।
इसे भी पढ़ें- Bihar Board 12th result 2022: Commerce में इन छात्रों ने किया टॉप, 31 हजार से ज्यादा फर्स्ट डिवीजन पास
इस बार बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा (Bihar Board BSEB 12th Exam 2022) में 13.5 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। कक्षा 12वीं की परीक्षा (Bihar Board BSEB 12th Exam 2022) 1 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड ने कोरोना काल में सफलता पूर्व ऑफलाइन मोड में एग्जाम आयोजित किए थे।
साइंस के टॉपर की लिस्ट
सौरव कुमार- 94.4 प्रतिशत
अर्जुन कुमार- 94.4 प्रतिशत
राज रंजन- 94.2 प्रतिशत
सेजल कुमारी- 94 प्रतिशत
विष्णु कुमार- 93.8 प्रतिशत
शुभम कुमार- 93.8
साइंस से कितने छात्र पास
इस साल साइंस स्ट्रीम से 5,67,473 छात्र एग्जाम में शामिल हुए थे। इनमें से 3,80,065 छात्र तथा 1,87,408 छात्राएं थीं। 2022 में साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट कॉमर्स के मुकाबले में कम रहा। 2022 में साइंस से 79.81 फीसदी बच्चे पास हुए। 452901 छात्र पास हुए। 265218 छात्र फर्स्ट डिविजन, 182919 सेकेंड डिविजन और 4764 छात्र थर्ड डिविजन से पास हुए।
इसे भी पढ़ें- BSEB Result 2022: बोर्ड की साइट क्रैश हुए तो ऐसे देखें रिजल्ट, जानें किस स्ट्रीम में कितने फीसदी छात्र पास
पिछले पांच सालों में कैसा रहा बिहार बोर्ड का रिजल्ट
2021 में 78.04 प्रतिशत छात्र पास हुए।
2020 में 80.44 प्रतिशत छात्र पास हुए।
2019 में कुल पास प्रतिशत 79.16 प्रतिशत छात्र पास हुए।
2018 में 52.95 प्रतिशत छात्र पास हुए।
2017 में 35.24 प्रतिशत छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास हुए थे।
इसे भी पढ़ें- BSEB Result 2022: बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 2022 में रिजल्ट 2021 से ज्यादा, 80 फीसदी पास
कैसे होता है टॉपर की सिलेक्शन
बिहार बोर्ड का रिजल्ट टॉपर तय करना आसान नहीं है। दरअसल, इस बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले छात्रों का फिजिकल वैरीफिकेशन कराया जाता है। इसके लिए पैनल बनाकर टॉप मार्क्स हासिल करने वाले छात्रों का इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यहां टॉपर से कई तरह के सवाल किए जाते हैं। इसके साथ ही टॉपर की हैंड राइटिंग चेक करने के लिए लिखाया भी जाता है। ये मिलान किया जाता है कि जिस स्टूडेंट्स ने कॉपी लिखी है उसकी हैंड राइटिंग मिलती है या फिर नहीं। उसके बाद ही बिहार बोर्ड के टॉपर के नाम की घोषणा की जाती है। इसमें छात्रों को अंग्रेजी में अपना परिचय भी देना होता है।