
करियर डेस्क. सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (Central Selection Board of Constable) ने बिहार पुलिस के प्रोहिबिशन विभाग में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। इन पदों के लिए रविवार, 19 दिसंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार में कुल 365 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जो कैंडिडेट्स इन पोस्टों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
कैसे करें आवेदन
अप्लाई करने के लिए योग्यता
जो कैंडिडेट्स इन पोस्टों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास की हो। इसके अलावा बिहार राज्य सरकार के मदरता बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी सहित) प्रमाण पत्र हासिल किया हो।
कितनी आयु के कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से अधिक और 25 साल से कम होनी चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र की गणना 1 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। OBC वर्ग के पुरुषों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 27 साल है। महिला कैंडिडेट्स के लिए आयु 18 साल से 28 साल है। SC-ST कैटगरी के कैंडिडेट्स के लिए 18 साल से 30 साल की आयु निर्धारित की गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स को 100 अंकों का लिखित पेपर देना होगा। लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की कक्षा 10वीं के लेवल की होगी। ये परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs) होंगे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- यूपी जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, कैंडिडेट्स ऐसे देखें अपना स्कोरकार्ड
Job Alert: कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसा होगा सिलेक्शन प्रोसेस
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi