यहां खाली पड़ी हैं 111 सिस्‍टम ऑफिसर की वैकेंसी, बिना परीक्षा होगी भर्ती

इन पदों के लिये आवेदन की प्रक्र‍िया शुरू हो चुकी है और इच्‍छुक उम्‍मीदवार 8 अक्‍टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर नौकरी कांट्रैक्‍ट के आधार पर होगी।

करियर डेस्क. Bombay High Court Recruitment 2020: बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर सभी इच्छुक, योग्य उम्मीदवारों से सिस्टम ऑफिसर और वरिष्ठ सिस्टम ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इस भर्ती प्रक्र‍िया के जरिये 111 पदों पर भर्ती होगी। 

इन पदों के लिये आवेदन की प्रक्र‍िया शुरू हो चुकी है और इच्‍छुक उम्‍मीदवार 8 अक्‍टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर नौकरी कांट्रैक्‍ट के आधार पर होगी।

Latest Videos

Bombay High Court Recruitment 2020: पदों का विवरण

पदों की कुल संख्‍या : 111
सीनियर सिस्‍टम ऑफिसर (Senior System Officer): 31
सिस्‍टम ऑफिसर (System Officer): 80

Bombay High Court Recruitment 2020: योग्‍यता

सीनियर सिस्‍टम ऑफिसर (Senior System Officer): इन पदों के लिये आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से कंप्‍यूटर साइंस या इंजीनियरिंग या इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी या इलेक्‍ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री हो, और साथ में 5 साल का अनुभव भी हो।

या

संबंधित फील्‍ड में 5 साल का अनुभव के साथ किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से कंप्‍यूटर साइंस या इंजीनियरिंग या इलेक्‍ट्रॉनिक इंजीनियरिंग या एमबीए में बीई/बीटेक की डिग्री हो और साथ में नेटवर्क सर्ट‍िफिकेट हो।

या

MCSE (माइक्रो सॉफ्ट सर्ट‍िफिकेट सिस्‍टम इंजीनियर) / RHCE (रेड हैट सर्ट‍िफाइड इंजीनियर) और RHEL (रेड हैट एंटरप्राइज लिनक्‍स) में एडिशनल सर्ट‍िफिकेशन हो।

सिस्‍टम ऑफिसर (System Officer):

इन पदों के लिये आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से कंप्‍यूटर साइंस या इंजीनियरिंग या इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी या इलेक्‍ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री हो। और साथ में 1 साल का अनुभव भी हो।

या

इन पदों के लिये आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से कंप्‍यूटर साइंस या इंजीनियरिंग या इलेक्‍ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या एमबीए की डिग्री हो. साथ में 1 साल का अनुभव भी हो और नेटवर्क सर्ट‍िफिकेशन हो। 

या

MCSE (माइक्रो सॉफ्ट सर्ट‍िफिकेट सिस्‍टम इंजीनियर) / RHCE (रेड हैट सर्ट‍िफाइड इंजीनियर) और RHEL (रेड हैट एंटरप्राइज लिनक्‍स) में एडिशनल सर्ट‍िफिकेशन हो।

Bombay High Court Recruitment 2020: वेतन का विवरण
सीनियर सिस्‍टम ऑफिसर (Senior System Officer): 46,000
सिस्‍टम ऑफिसर (System Officer): 40,000

Bombay High Court Recruitment 2020: चयन प्रक्र‍िया

उम्‍मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्‍यता, अनुभव या इंटरव्‍यू के आधार पर होगा। 

Bombay High Court Recruitment 2020: ऐसे करें आवेदन

1. बांबे हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर दिए गए लिंक "Recruitment - Technical Manpower on Contract Basis" पर क्‍ल‍िक करें।
3. अब आप यहां "Apply Online" के बटन को प्रेस करें।
4. एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको "Application Form" मिलेगा, जिसमें जरूरी विवरण भरना होगा और अपने जरूरी दस्‍तावेज संलघ्‍न करने होंगे।
5. ये प्रक्र‍िया पूरी करने के बाद उम्‍मीदवार अब submit बटन प्रेस करें।

महत्‍वपूर्ण तारीख:

आवेदन की आखिरी तारीख: 8 अक्‍टूबर 2020

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi