बिहार लोक सेवा आयोग में निकली भर्ती, एप्लिकेशन-फीस से लेकर पूरी डिटेल मिलेगी यहां

Published : Dec 14, 2022, 03:25 PM IST
बिहार लोक सेवा आयोग में निकली भर्ती, एप्लिकेशन-फीस से लेकर पूरी डिटेल मिलेगी यहां

सार

BPSC Assistant Recruitment 2022: बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन यानी बिहार लोक सेवा आयोग में 22 सहायक पदों के लिए भर्ती निकली है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह पंजीकरण 21 दिसंबर को बंद होगा। 

करियर डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग यानी Bihar Public Service Commission (BPSC) ने बीपीएससी सहायक भर्ती 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन आज बुधवार, 14 दिसंबर से शुरू कर दिया है। ऐसे युवा जो सहायक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सहायक पदों पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर 2022 है। 

बीपीएससी की ओर से यह रिक्रूटमेंट कैंपेन संगठन में 22 पदों की भर्ती के लिए है। ऐसे उम्मीदवार जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है, वे सहायक पदों के लिए के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा कम से कम 21 और ज्यादा से ज्यादा 37 साल तक होनी चाहिए। अगर आप भी बीपीएससी सहायक भर्ती 2022 में आवेदन के लिए योग्य हैं, तो निम्न प्रक्रिया अपनाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

स्टेप्स में समझिए क्या है पूरा प्रॉसेस- 

  • बीपीएससी में सहायक पदों के लिए 22 पदों पर भर्ती निकली है। 
  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं। 
  • होम पेज पर दिख रहे बीपीएससी सहायक भर्ती 2022 लिंक पर क्लिक करें। 
  • अभ्यर्थी अपना लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • यहां दिए गए आवेदन पत्र यानी एप्लिकेशन फॉर्म को भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस तरह आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा। 

जानिए किसे भरनी होगी कितनी फीस 
आवेदन शुल्क यानी फीस सभी सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए है। वहीं, बिहार के अनुसूचित जाति/एसवाई उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपए है। बिहार की महिला उम्मीदवारों को भी आवेदन शुल्क के तौर पर 150 रुपए का भुगतान करना होगा। सभी उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पूरी प्रक्रिया से जुड़ी डिटेल की जांच कर सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

PREV

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025 जारी, जानिए कैसे चेक करें स्कोर और कटऑफ
ICAI CA जनवरी 2026 परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, देखें ऑफिशियल वेबसाइट लिंक