
करियर डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग यानी Bihar Public Service Commission (BPSC) ने बीपीएससी सहायक भर्ती 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन आज बुधवार, 14 दिसंबर से शुरू कर दिया है। ऐसे युवा जो सहायक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सहायक पदों पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर 2022 है।
बीपीएससी की ओर से यह रिक्रूटमेंट कैंपेन संगठन में 22 पदों की भर्ती के लिए है। ऐसे उम्मीदवार जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है, वे सहायक पदों के लिए के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा कम से कम 21 और ज्यादा से ज्यादा 37 साल तक होनी चाहिए। अगर आप भी बीपीएससी सहायक भर्ती 2022 में आवेदन के लिए योग्य हैं, तो निम्न प्रक्रिया अपनाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
स्टेप्स में समझिए क्या है पूरा प्रॉसेस-
जानिए किसे भरनी होगी कितनी फीस
आवेदन शुल्क यानी फीस सभी सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए है। वहीं, बिहार के अनुसूचित जाति/एसवाई उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपए है। बिहार की महिला उम्मीदवारों को भी आवेदन शुल्क के तौर पर 150 रुपए का भुगतान करना होगा। सभी उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पूरी प्रक्रिया से जुड़ी डिटेल की जांच कर सकते हैं।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें