मैंने UPSC में 1st रैंक की उम्मीद कभी नहीं की.. मिलिए देश सेवा के लिए 1 करोड़ की सैलरी छोड़ने वाले कनिष्क से

Published : Dec 14, 2022, 01:53 PM ISTUpdated : Dec 14, 2022, 02:39 PM IST
मैंने UPSC में 1st रैंक की उम्मीद कभी नहीं की.. मिलिए देश सेवा के लिए 1 करोड़ की सैलरी छोड़ने वाले कनिष्क से

सार

कनिष्क कटारिया ने आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की है। इसके बाद वे सैमसंग में जॉब करने साउथ कोरिया चले गए थे। मगर वहां रहकर उन्हें देशभक्ति का भाव जगा और भारत आकर यूपीएससी की तैयारी करने लगे। 2018 में उन्होंने टॉप किया। 

करियर डेस्क। मैंने कभी नहीं सोचा था और न ही इस बात की उम्मीद की थी कि मुझे पहली रैंक मिलेगी। यह कहना है कि भारत की सिलिकॉन वैली, बेंगलुरु में काम करने वाले डाटा साइंटिस्ट कनिष्क कटारिया का है। कनिष्क ने 2018 के यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल कर चुके हैं। कनिष्क आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई कर चुके हैं। उन्होंने फर्स्ट अटेंप्ट यानी पहले ही प्रयास में देश की सबसे कठिन परीक्षा में एक यूपीएससी सिविल सर्विस को पास कर लिया। 

यह जानना न सिर्फ दिलचस्प है बल्कि, खासकर युवाओं के लिए प्रेरणादायक भी कि ऊंची सैलरी वाली जॉब छोड़कर सिर्फ देश सेवा के लिए उन्होंने भारत आने का फैसला किया और यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के जरिए देश कार्य में भागीदार बनने का निर्णय किया। कनिष्क के अनुसार, देश के विकास में सहभागी बनने और इसकी उभरती कहानी का हिस्सा बनने के लिए ही हाई पैकेज सैलरी जॉब छोड़ दी। उन्हें विदेश में नौकरी के दौरान हर महीने एक करोड़ रुपए की सैलरी मिलती थी। 

पिता और चाचा भी आईएएस अधिकारी 
कनिष्क यूपीएससी सिविल सर्विस-2018 टॉपर रहे हैं। वे मरूभूमि राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले हैं। हालांकि, उनके परिवार में बहुत से लोग सिविल सर्विस के जरिए देश सेवा में भागीदार हैं। कनिष्क के पिता सनवरमल वर्मा भी आईएएस अफसर हैं और वे राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग में निदेशक पद पर तैनात हैं। वहीं, कनिष्क के चाचा केसी वर्मा जयपुर में संभागीय आयुक्त हैं। कनिष्क कटारिया के अनुसार, बचपन से ही मैं अपने पिता और चाचा को देश के लिए सीनियर अफसर के तौर पर काम करते देखता रहा हूं। मुझे भी यही बनने की इच्छा थी। 

पढ़ाई कहां हुई और किस नौकरी में मिली 1 करोड़ की सैलरी 
कनिष्क ने कोटा के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। इसके बाद 2010 में उन्होंने IIT-JEE में 44वीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद उन्हें IIT Bombay में एडमिशन मिल गया। यहां से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बी-टेक किया। 2014 में उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी कर ली। कनिष्क को सैमसंग में जॉब मिल गई। 2016 में वे सैंमसंग के साथ साउथ कोरिया के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करने लगे थे। वहां इनकी हर महीने सैलरी करीब एक करोड़ रुपए थी। कनिष्क के अनुसार, पैसे के लिए काम करना मुझे संतुष्टि नहीं देता। मेरे दिमाग में कहीं न कहीं भारत बसा रहता था। भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने की उम्मीद के साथ मैंने वो नौकरी छोड़ दी और देश सेवा के लिए भारत लौट आया। 

कैसे तैयारी की और एगजाम दिया 

  • एक मोटा वेतन और अच्छी नौकरी कनिष्क को भारत से ज्यादा दिन तक दूर नहीं रख पाया। भारत लौटने के बाद कनिष्क ने आईएएस की तैयारी शुरू कर दी। 
  • शुरुआत में उन्होंने परीक्षा और इससे जुड़ी चुनौतियों का ज्यादा पता नहीं था, इसके लिए दिल्ली में रहकर करीब 7 से 8 महीने कोचिंग क्लास किया। 
  • इसके बाद मार्च 2018 में वह घर आ गए और खुद से पढ़ाई यानी सेल्फ स्टडी करने लगे। 
  • यूपीएससी में प्रारंभिक परीक्षा के लिए कनिष्क ने बीते वर्षों के यूपीएससी के प्रश्न पत्र देखे और टेस्ट सीरीज सॉल्व किए। 
  • उन्होंने गणित को वैकल्पिक विषय के तौर पर चुना और इसे ज्यादा समय दिया, क्योंकि इसका सिलेबस बड़ा था। 
  • मेन्स एग्जाम यानी मुख्य परीक्षा के लिए कनिष्क ने रोज 13 से 14 घंटे पढ़ाई की।  वे कभी भी रिजल्ट को लेकर ज्यादा नहीं सोचते थे। केवल अपनी पढ़ाई पर फोकस करते रहे। 
  • उनके जुनून, लगन और संकल्प का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि मेन्स एग्जाम से करीब दो महीने पहले तक उन्होंने खुद को सोशल मीडिया से भी दूर कर लिया था। 
  • कनिष्क के लिए सफलता का मंत्र कड़ी मेहनत और पॉजिटिव रहना है। पहली रैंक हासिल करने और आईएएस अफसर बनने के बाद कनिष्क अब नई क्षमता के साथ देश की बेहतरी के लिए काम करना चाहते हैं। 
  • उन्होंने डाटा साइंटिस्ट के तौर पर बेंगलुरु QPLUM में काम करना शुरू किया। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

PREV

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025 जारी, जानिए कैसे चेक करें स्कोर और कटऑफ
ICAI CA जनवरी 2026 परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, देखें ऑफिशियल वेबसाइट लिंक