CBSE 10th और 12th Board Exam 15 फरवरी से.. जानिए क्या है इस बार की डेटशीट और कहां देख सकते हैं इसे

Published : Dec 14, 2022, 12:02 PM ISTUpdated : Dec 14, 2022, 12:34 PM IST
CBSE 10th और 12th Board Exam 15 फरवरी से.. जानिए क्या है इस बार की डेटशीट और कहां देख सकते हैं इसे

सार

CBSE Board Exam 2023 datesheet/Time Table Live Update: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान हो चुका है। यह 15 फरवरी 2023 से शुरू होगी। डेटशीट या टाइम टेबल के लिए बने रहिए एशियनेट न्यूज हिंदी के साथ।

करियर डेस्क। CBSE Board Exam 2023 Live Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह अगले साल 15 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है। वहीं, सूत्रों की मानें तो CBSE जल्द ही क्लास 10 यानी मैट्रिक और क्लास 12 यानी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट या टाइम टेबल जारी करेगा। इसे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbse.gov.in पर देखा जा सकेगा। 

हालांकि, सीबीएसई ने यह बता दिया है कि कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2023 (Board Exam 2023) 15 फरवरी से शुरू होगी। मगर विस्तृत तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है, जिससे यह पता चले कि कब किस दिन किस विषय की परीक्षा होगी। बता दें कि देशभर में सभी बोर्ड में 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। बीएसईबी यानी बिहार स्टेट एग्जामिनेशन बोर्ड, पंजाब स्टेट एग्जामिनेशन बोर्ड पीएसईबी, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्टेट एजुकेशन यानी एमपीबीएसई, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआईएससीई, केरल और कर्नाटक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर डेटशीट या टाइम टेबल जारी कर दिए हैं। 

फरवरी से अप्रैल के बीच बोर्ड परीक्षाएं
वहीं, सीबीएसई, यूपीएमएसपी यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों के बोर्ड ने अभी कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट या टाइम टेबल जारी नहीं किया है। हालांकि, छात्र और अभिभावक लगातार ऑफिशियल वेबसाइट खंगाल रहे हैं कि कब डेटशीट या टाइम टेबल जारी होगा। ज्यादातर बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा फरवरी से अप्रैल के बीच में कराएंगे। 
 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

 

PREV

Recommended Stories

GREAT Scholarships 2026: UK में मास्टर्स के लिए 10 लाख की स्कॉलरशिप, कौन कर सकता है आवेदन?
UPSC CSE 2025 रिजल्ट से पहले जानिए 2024 टॉपर शक्ति दुबे के मार्क्स