BPSC ने 65वीं मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया, लॉकडाउन खुलते ही 4 मई से करें आवेदन

आयोग ने ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2020 तय की है। वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान 4 मई से 18 मई के बीच किया जा सकता है। उसके बाद उम्मीदवार आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट से आवेदन की हार्ड कॉपी और सभी कागजात 15 जून तक जमा करा सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2020 2:20 PM IST

पटना. BPSC ने 65वीं मुख्य संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। BPSC 65वीं पीटी में पास होने वाले उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग के बेवसाइट पर जाकर 4 मई 2020 से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2020 तय की है। वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान 4 मई से 18 मई के बीच किया जा सकता है। उसके बाद उम्मीदवार आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट से आवेदन की हार्ड कॉपी और सभी कागजात 15 जून तक जमा करा सकते हैं। 

चार चरणों में मुख्य परीक्षा के लिए करना होगा आवेदन

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद अगले दिन आपको सुबह 11 बजे से परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा। जब आप फीस का भुगतान कर देंगे तो उसकी अगली तारीख यानी पैसे जमा करने के अगले दिन सुबह 11 बजे से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा। आवेदन करने के बाद आपको हार्डकॉपी और डॉक्यूमेंट आयोग के पते पर भेजना होगा, जहां 15 जून 2020 शाम 5 बजे तक आवेदन को स्वीकार किया जाएगा। इसे इस पते पर भेजना होगा- संयुक्त सह सचिव परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना - 800001

आवेदन की फीस

अगर फीस की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 750 रुपए, बिहार के SC व ST वर्ग के लिए 200 रुपए, बिहार राज्य की सभी महिलाओं के लिए 200 रुपए, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपए और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए तय किए गए हैं।

6522 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है

बतादें कि BPSC पीटी परीक्षा 15 अक्टूबर 2019 को हुई थी। पीटी का रिजल्ट 6 मार्च को घोषित कर दिया गया था। इसमें मुख्य परीक्षा के लिए 6517 परीक्षार्थी का चयन किया गया। इसके बाद 21 अप्रैल को बीपीएससी ने 5 और उम्मीदवार को पास किया। यानी अब 6522 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है। वहीं अगर कुल सीटों की बात करें तो बीपीएससी 65वीं परीक्षा में कुल वैकेंसी 423 है। 

Share this article
click me!