
करियर डेस्क. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (Bihar Public Service Commission) की ओर आयोजित होने वाली 67वीं परीक्षा स्थगित (Postponed) कर दी गई है। यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को होने वाली थी। BPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बीपीएससी की ओर से मंगलवार को जारी नोटिस के अनुसार, 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022, दिन रविवार को किया जाना प्रस्तावित था। इस परीक्षा को अपरिहार्य कारण से स्थगित किया जाता है। परीक्षा आयोजन की नई तिथि की सूचना बाद में दी जाएगी। यहां देखें नोटिफिकेशन।
67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू हुई थी। कैंडिडेट्स 19 नवंबर तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते थे। इस परीक्षा के माध्यम से बिहार प्रशासनिक सेवा के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। बता दें कि कुल इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 555 पदों पर भर्तियां होनी थी। जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। परीक्षा की नई डेट से जुड़ी सूचना के लिए कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट समय-समय पर देखते रहें।
वैकेंसी डिटेल्स
सिलेक्शन प्रोसेस
BPSC परीक्षा में सलेक्शन लेने के निम्नलिखित चरण से गुजरना होगा।
प्रीलिम्स परीक्षा- 150 अंको का एक बहुविकल्पीय प्रकार का पेपर होगा।
मेंस परीक्षा- 4 वर्णनात्मक पेपर होते है, जिसमें 1 क्वालिफाइंग + 3 मेरिट रैंकिंग पेपर होता है।
इंटरव्यू राउंड- 120 अंक का होता है।
इन तीनों चरणों में पास होने के बाद कैंडिडेट्स का सिलेक्शन फाइनल लिस्ट के आधार पर आपके द्वारा चुने गए पद पर हो जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से ग्रामीण विकास पदाधिकारी (VDO), नगर कार्यपालक पदाधिकारी और बिहार प्रशासनिक सेवा के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
इसे भी पढ़ें- Police Recruitment: कांस्टेबल और SI पदों के लिए बंपर भर्ती, 10 दिसंबर से ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
HC Admit Card: रिव्यू ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, दो स्टेप्स में होंगे एग्जाम
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi