इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जारी इस वैकेंसी में आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी और कैंडिडेट्स को 16 सितंबर 2021 तक का समय दिया गया था। फीस जमा करने की लास्ट डेट 17 सितंबर तय की गई थी।
करियर डेस्क. इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिव्यू ऑफिसर (RO) के पद पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स इलाहाबाद हाईकोर्ट ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in या recruitment.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (AHC Admit Card RO 2021) डाउनलोड कर सकते हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट (allahabad high court ) की ओर से जारी इस वैकेंसी (Vacancy) में आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी और कैंडिडेट्स को 16 सितंबर 2021 तक का समय दिया गया था। फीस जमा करने की लास्ट डेट 17 सितंबर तय की गई थी। परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा किया जाएगा।
कैसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन जिन कैंडिडेट्स को इसे डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है हम उन्हें आसान स्टेप्स बता रहे हैं। इसे फॉलो करके वो अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एग्जाम डिटेल्स
इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट राउंड में शामिल होना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार रिव्यू ऑफिसर के पद पर कुल 46 सीटें तय की गई है। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 25 सीटें, ओबीसी के लिए 12, एससी के लिए 9 सीटें तय हुई है। सिलेक्शन दो चरणों की परीक्षा से किया जाएगा। पहले चरण में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, दूसरे चरण में कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट होगा।
इसे भी पढ़ें- Super 30: अब बिहार के अलावा दूसरे राज्यों के छात्रों को मिलेगा मौका, सुपर 30 का होगा विस्तार
MPPSC: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया नया कैलेंडर, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा