
करियर डेस्क. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा आयोजित पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट मेंस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग के द्वारा सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट मेंस एग्जाम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी (BPSSC Bihar Police SI Main Results 2022 Declared) कर दिया गया है। जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे वो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
कब हुए थे एग्जाम
बीपीएसएससी द्वारा बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल, 2022 को किया गया था। इस एग्जाम में 14,856 कैंडिडेट्स मेंस एग्जाम में शामिल हुए थे। आयोग द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में कैंडिडेट्स को रोल नंबर दिए गए हैं। कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर के हिसाब से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
आयोग द्वारा रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। कैंडिडेट्स यहां जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही हम कुछ आसान स्टेप्स बता रहे हैं इन्हें फॉलो करके कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
अब आगे क्या
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा आयोजित मेंस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को नेक्स्ट लेवल के लिए बुलाया जाएगा। नेक्स्ट लेवल पर कैंडिडेट्स का फिजिकल टेस्ट होगा। जानकारी के अनुसार, फिजिकल टेस्ट का आयोजन जून में किया जा सकता है।
कितने पदों के लिए भर्ती
नोटिपिकेशन के अनुसार, बिहार पुलिस भर्ती अभियान के तहत कुल 2,213 पदों पर भर्तियों का आयोजन किया जाएगा। एसआई के लिए 1,998 पद खाली है जबकि सार्जेंट पोस्ट के लिए 198 पद हैं। इन पदों के लिए नोटिफिकेशन अगस्त 2020 जारी किए गए थे। प्री एग्जाम दिसंबर 2021 में आयोजित किए गए थे।
इसे भी पढ़ें- CUET 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ाई गई डेट, कैंडिडेट्स ऐसे करें अपना आवेदन
इसे भी पढ़ें- इन नौकरियों के बारे में सुनकर हैरान हो जाएंगे आप, कहीं सोने के लिए तो कहीं खाने के लिए मिलती है मोटी सैलरी
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi