BSEB: जानें कब आएगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट, स्टूडेंट्स ऐसे देख सकते हैं अपना स्कोरकार्ड

बिहार बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2022) होली के बाद जारी किया जा सकता है। रिजल्ट (BSEB Result 2022) जारी किए जाने के बाद स्टूडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in या biharboardonline.bihar.gov.in में से किसी पर भी चेक कर सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2022 8:06 AM IST

करियर डेस्क. बिहार बोर्ड (BSEB) कक्षा 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) मार्च में जारी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  बिहार बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2022) होली के बाद जारी किया जा सकता है। रिजल्ट (BSEB Result 2022) जारी किए जाने के बाद स्टूडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in या biharboardonline.bihar.gov.in में से किसी पर भी चेक कर सकते हैं। बता दें कि टॉपर्स की कॉपियों की जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इसे भी पढ़ें- CBSE Term 1 Result: खराब रिजल्ट आने पर भी ना लें टेंशन, आगे बढ़ने के लिए इन 7 चीजों पर करें फोकस

स्टूडेंट्स ऐसे देख पाएंगे अपना रिजल्ट
स्टूडेंट्स सबसे पहले बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं 2022 का परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें। 
अब एक नई विंडो ओपन हो जाएगी। उसमें मांगी गई डिटेल्स भरें। 
जरूरी क्रिडेंशियल सबमिट करने के बाद रिजल् स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
स्टूडेंट्स इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- CBSE Term-II Exam Datesheet: 10वीं और 12वीं के एग्जाम की डेट घोषित, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

टॉपर की कॉपियों का मूल्यांकन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जिले के इंटर परीक्षार्थियों की 98 अलग-अलग विषय की कॉपियों की जांच करेगा। बोर्ड की टीम ने अलग-अलग केन्द्रों से इन कॉपियों को ले गई है। बोर्ड ने सभी मूल्यांकन केन्द्र निदेशक को केन्द्र पर मौजूद रहने का निर्देश दिया था। प्रैक्टिकल की कॉपियों के साथ ही सैद्धांतिक विषयों की कॉपियां भी मंगाई गई हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीड‍िएट की परीक्षा 1 से 14 फरवरी के बीच ली थी। जबक‍ि इसके लि‍ए प्रायोग‍िक परीक्षा का आयोजन 10-20 जनवरी 2022 को क‍िया गया था। इसके बाद मूल्‍यांकन की प्रक्रि‍या समस्‍तीपुर समेत पूरे राज्‍य के व‍िभ‍िन्‍न केंद्रों पर पूरी की गई।

मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि कक्षा 12 के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया 26 फरवरी को शुरू हुई थी, जबकि कक्षा 10 के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया 5 मार्च, 2022 को शुरू हुई थी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कक्षा 10 के लिए मूल्यांकन 17 मार्च, 2022 तक समाप्त हो जाएगा।

Share this article
click me!