
करियर डेस्क. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को एक बड़ा मौका दिया है। इसरो बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम ‘युवा विज्ञान कार्यक्रम' का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम में युवा छात्रों, खासकर ग्रामीण क्षेत्र के युवा छात्रों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान तथा अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर बुनियादी जानकारी दी जाएगी। इस विशेष कार्यक्रम में कक्षा 12वीं के छात्र भाग ले सकते हैं। जो भी स्टूडेंट्स आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के लिए देश भर से कक्षा 12वीं में पढ़ रहे 150 छात्रों का चयन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- CBSE Term 1 Result: खराब रिजल्ट आने पर भी ना लें टेंशन, आगे बढ़ने के लिए इन 7 चीजों पर करें फोकस
युविका (YUva VIgyani KAryakram) रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 अप्रैल, 2022 को शाम 4 बजे तक है। यह 2 सप्ताह का आवासीय कार्यक्रम है जो 16 से 28 मई, 2022 तक गर्मी की छुट्टियों के दौरान आयोजित किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई (How To Apply)
इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं।
यहां लॉगिन पेज पर, ‘युविका -2022 के लिए रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टूडेंट्स यहां ईमेल रजिस्टेशन करें।
ईमेल पंजीकृत होने के बाद, कैंडिडेट्स को एक प्रश्नोत्तरी प्राप्त होगी।
ई-मेल पंजीकरण के 48 घंटों के भीतर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में उपस्थित होना होगा।
क्विज सबमिशन के कम से कम 60 मिनट के बाद युविका पोर्टल पर लॉग इन करें और सभी जानकारी सही-सही भरें।
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें और जमा किए गए फॉर्म को डाउनलोड करें.
पंजीकरण की अंतिम तिथि से पहले हस्ताक्षरित प्रति और सभी आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड करें।
इसे भी पढ़ें- CBSE Term-II Exam Datesheet: 10वीं और 12वीं के एग्जाम की डेट घोषित, यहां देखें पूरा टाइम टेबल
क्या कहा इसरो ने
इसरो ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) आधारित करियर तथा शोध कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा। दो हफ्ते तक इस कार्यक्रम के दौरान वार्ता, प्रख्यात वैज्ञानिकों द्वारा अनुभव शेयर करेंगे। इस दौरान कई सेशन शामिल होंगे।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi