केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं टर्म-1 के रिजल्ट (CBSE Term 1 Result) घोषित कर दिए हैं। लेकिन स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं देख सकते हैं।
करियर डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं टर्म-1 के रिजल्ट (CBSE Term 1 Result) घोषित कर दिए हैं। लेकिन स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं देख सकते हैं। सीबीएसई ने स्कूलों को मेल के जरिए रिजल्ट भेजा है। स्टूडेंट्स अपने स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं और जाकर अपना स्कोर कार्ड ले सकते हैं। सीबीएसई द्वारा स्कूलों को भेजी गई मार्कशीट में केवल थ्योरी के मार्क्स हैं, प्रैक्टिकल या इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स स्कूलों के पास पहले से हैं। अब स्कूल, दोनों (थ्योरी और प्रैक्टिकल) के मार्क्स के साथ मार्कशीट तैयार करेंगे और छात्रों दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- CBSE Term 1 Result: खराब रिजल्ट आने पर भी ना लें टेंशन, आगे बढ़ने के लिए इन 7 चीजों पर करें फोकस
बीते कई दिनों से बड़ी संख्या में छात्र सोशल मीडिया पर परिणाम को जारी करने की मांग कर रहे थे। अब सीबीएसई ने स्कूलों (CBSE Term 1 10th Result) को स्टूडेंट्स के रिजल्ट मेल के जरिए भेज दिया है। छात्रों को सीबीएसई टर्म 1 परिणाम कक्षा 10 स्कोरकार्ड पर छात्रों का नाम, विद्यालय का नाम, रोल नंबर, प्रत्येक विषय में अंक और प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम अंक, कुल अंक सुरक्षित और सभी विषयों के लिए कुल अधिकतम अंक और अन्य जरूरी सूचना चेक करनी होगी।
जल्द जारी हो सकता है 12वीं का रिजल्ट
उम्मीद की जा रही थी कि सीबीएसई पहले 12वीं टर्म 1 का रिजल्ट जारी करेगा लेकिन बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई 12वीं टर्म-1 रिजल्ट भी शनिवार को जारी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- CBSE Term-II Exam Datesheet: 10वीं और 12वीं के एग्जाम की डेट घोषित, यहां देखें पूरा टाइम टेबल
टर्म-2 एग्जाम के लिए डेटसीट जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने टर्म 2 परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं की डेटशीट (CBSE Term 2 Datesheet 2022) घोषित कर दी है। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित होगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं (CBSE Term 2 Exam 2022) 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की जाएगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।