हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के आवेदन की तिथि 13 सितंबर तक बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ऐसे छात्र जो तय समय पर आवेदन तो कर दिए थे लेकिन ऑनलाइन आवेदन शुल्क नहीं जमा कर पाए थे वे छात्र भी अपने आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2020 5:23 AM IST

करियर डेस्क.  BSEH Compartment Exam 2020: हरियाणा बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने सेकेंडरी / सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) और हरियाणा मुक्त विद्यालय की कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को 13 सितंबर 2020 तक के लिए आगे बढ़ा दिया है।

इन परीक्षाओं के लिए छात्र अब 1000/-रुपये लेट फीस के साथ 9 सितंबर से 13 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्र HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपने ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

इस मामले में HBSE बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी / सीनियर सेकेंडरी के ऐसे छात्र जो सितंबर परीक्षा के लिए अपने पूर्ण विषय अंक सुधार, कम्पार्टमेंट, आंशिक अंक सुधार, और अतिरिक्त विषय के लिए किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे वे सभी छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर 1000/-रुपये लेट फीस के साथ 9 सितंबर से 13 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ऐसे छात्र जो तय समय पर आवेदन तो कर दिए थे लेकिन ऑनलाइन आवेदन शुल्क नहीं जमा कर पाए थे वे छात्र भी अपने आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसे छात्र जिनका पुनर्मूल्यांकन या पुनर्जांच के बाद रिजल्ट कम्पार्टमेंट और उत्तीर्ण घोषित हुआ है ऐसे छात्र भी अपने ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर 2020 तक सबमिट कर सकते हैं। उनके मुताबिक हरियाणा मुक्त विद्यालय की सितंबर परीक्षा के लिए भी छात्र 13 सितंबर 2020 तक अपने ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी सितंबर परीक्षा के लिए HBSE बोर्ड ने पूर्ण विषय अंक सुधार, कम्पार्टमेंट, आंशिक अंक सुधार, और अतिरिक्त विषय के लिए बिना किसी लेट फ़ीस के ऑनलाइन आवेदन की डेट 04 अगस्त से 13 अगस्त तक, 100/-रुपये लेट फ़ीस के साथ 14 अगस्त से 20 अगस्त तक, 300/-रुपये लेट फ़ीस के साथ 21 अगस्त से 27 अगस्त तक और 1000/-रुपये लेट फ़ीस के साथ 28 अगस्त से 03 सितंबर तक तय की थी।

Share this article
click me!