
एजुकेशन डेस्क। CA final result nov 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने आज यानी मंगलवार 10 जनवरी को सीए इंटर फाइनल रिजल्ट-2022 जारी कर दिया है। सीए फाइनल रिजल्ट के साथ सीए टॉपर 2022 की लिस्ट भी जारी की गई है। हर्ष चौधरी ने सीए फाइनल नवंबर 2022 परीक्षा में 77.25% (618/800) के साथ टॉप किया है। दूसरी रैंक शिखा जैन और राम्याश्री ने 77.13% (617/800) के साथ हासिल की है और तीसरी रैंक मानसी अग्रवाल ने 76.63% (613/800) के साथ हासिल की है। बता दें कि ICAI ने 10 जनवरी 2023 को CA फाइनल दिसंबर सत्र 2022 का परिणाम जारी किया है।
इससे पहले आईसीएआई के अतिरिक्त सचिव एसके गर्ग ने जानकारी दी थी कि परीक्षा का परिणाम आज किसी भी समय जारी किया जा सकता है। गर्ग के मुताबिक, रिजल्ट आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट onicai.org या icai.nic.in पर देखे जा सकते हैं। आईसीएआई रिजल्ट को लेकर आधिकारिक सूचना में लिखा गया है, नवंबर 2022 में आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम मंगलवार, 10 जनवरी 2023 को घोषित कर दिया गया है और इसे वेबसाइट icai.nic.in पर उम्मीदवारों द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। साथ ही यह ध्यान रखना जरूरी होगा कि उपर्युक्त वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार को अपना पंजीकरण नंबर और उसके साथ रोल नंबर दर्ज करना होगा।
50 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी
ICAI ने CA फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा 1 नवंबर 2022 से 17 नवंबर 2022 तक आयोजित की थी। ग्रुप I इंटर परीक्षा 2 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित की गई थी, जबकि ग्रुप II इंटर परीक्षा 11 नवंबर से 12 नवंबर तक आयोजित की गई थी। ग्रुप I को 1 नवंबर से 7 नवंबर तक आयोजित किया गया था और ग्रुप II को शेड्यूल के अनुसार 10 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित किया गया था। ICAI ने CA फाइनल और इंटरमीडिएट प्रोग्राम के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निर्धारित किया था। उम्मीदवारों को सीए के प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi