यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं एग्जाम की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरी डिटेल

UP Board Exam 2023 Date Sheet: टाइम टेबल के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों के फाइनल एग्जाम 16 फरवरी से शुरू होंगे। चूंकि टाइम टेबल अभी तक upmsp.edu.in पर उपलब्ध नहीं है, छात्र यहां पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। 

Ashutosh Pathak | Published : Jan 10, 2023 5:38 AM IST / Updated: Jan 10 2023, 11:20 AM IST

एजुकेशन डेस्क। UP Board Exam 2023 Date Sheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के फाइनल एग्जाम की डेट शीट यानी टाइम टेबल जारी कर दिया है। टाइम टेबल के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों के फाइनल एग्जाम 16 फरवरी से शुरू होंगे। चूंकि टाइम टेबल अभी तक upmsp.edu.in पर उपलब्ध नहीं है, छात्र यहां पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। यहां मिलेगा आपको यूपी बोर्ड एग्जाम 2023 का लाइव अपडेट। 

यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के फाइनल एग्जाम दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। डेटशीट में दिए गए शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 10 की फाइनल परीक्षा 3 मार्च को समाप्त होगी और कक्षा 12 की फाइनल परीक्षा 4 मार्च तक जारी रहेगी। हाल ही में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्री-बोर्ड एग्जाम डेट और इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल एग्जाम डेट की घोषणा की थी। 

कक्षा 10 और कक्षा 12 का प्री-बोर्ड थ्योरी एग्जाम 16 जनवरी से 20 जनवरी तक होगा। इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा 21 जनवरी से 28 जनवरी 2023 और 29 जनवरी से 5 फरवरी 2023 तक दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इस साल यूपी में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 58 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 

प्रैक्टिकल एग्जाम दो फेज में होंगे 
इस साल प्रायोगिक परीक्षा यानी प्रैक्टिकल एग्जाम के दो चरण होंगे। पहले दौर की परीक्षा आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती में 21 जनवरी से 28 जनवरी 2023 तक होगी। अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर,  वाराणसी और गोरखपुर में दूसरा चरण 29 जनवरी से 5 फरवरी 2023 तक होने वाला है। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!