Career Guidance: सोशल मीडिया मार्केटिंग में बनाएं करियर, जानें, योग्यता, इंस्टीट्यूट, स्कोप और सैलरी

Published : Sep 08, 2022, 01:49 PM IST
Career Guidance: सोशल मीडिया मार्केटिंग में बनाएं करियर, जानें, योग्यता, इंस्टीट्यूट, स्कोप और सैलरी

सार

आजकल अगर आपके पास स्किल है तो जॉब करना या नौकरी पाना बेहद आसान काम है। तेजी से बदलती लाइफस्टाइल में नए-नए विकल्प भी खुल रहे हैं। ऐसा ही एक विकल्प है सोशल मीडिया मार्केटिंग का। इसके लिए ज्यादा पढ़ने-लिखने की जरुरत नहीं होती है।   

करियर डेस्क : आजतक सोशल मीडिया (Social Media) हर किसी की पहचान बन गया है। हर दिन, हर समय ज्यादातर लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। यह सिर्फ एंटरटेनमेंट का पार्ट नहीं बल्कि इसमें करियर की भी ढेर सारी संभावनाएं हैं। आजकल सोशल मीडिया से जरिए ही किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग (Social Media Marketing) भी हो रही है ताकि इसकी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह आसानी से पहुंच सके। बड़े-बड़े लेवल पर सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर प्रमोशन चल रहे हैं। ब्रांड या प्रोडक्ट की प्रमोट किया जा रहा है। इसी वजह से सोशल मीडिया मार्केटिंग प्रोफेशनल्स की डिमांड भी बढ़ गई है। आइए जानते हैं इस फिल्ड में करियर के स्कोप, योग्यता और कमाई के बारें में...

सोशल मीडिया मार्केटिंग में काम
सोशल प्लेटफॉर्म्स पर किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग अलग-अलग तरीके से की जाती है। ऑडियो, वीडियो, इमेज , टेक्स्ट, इंफोग्राफिक्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. हर ब्रांड की अलग-अलग डिमांड है और उसी के हिसाब से उसका प्रमोशन भी हो रहा है, जिससे ढेर सारी अपॉर्च्युनिटी और स्किल्ड वालों के लिए नौकरी ही नौकरी है।

योग्यता और फीस
यह एक ऐसा फील्ड है, जहां ज्यादा पढ़ाई-लिखाई की जरुरत नहीं पड़ती, सोशल मीडिया मार्केटिंग कोर्स करने के लिए 10वीं या 12वीं की ही जरुरत होती है। कई ऐसे सरकारी और प्राइवेट  इंस्टीट्यूट हैं, जहां से ये कोर्स कर सकते हैं। ऑनलाइ माध्यम से ही आप इस कोर्स को कर सकते हैं। कोर्स की फीस 10 हजार से 90 हजार रुपए तक होती है।

स्कोप और सैलरी
सोशल मीडिया मार्केटिंग का कोर्स करने के बाद सोशल मीडिया मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, कंटेंट मैनेजर, सोशल मीडिया एनालिस्ट, ब्रांड मैनेजर, ऑनलाइन कम्युनिटी मैनेजर, पब्लिक रिलेशन मैनेजर, और डिजिटल मीडिया सुपरवाइजर जैसी प्रोफाइल पर काम करने का मौका मिलता है। इस कोर्स के बाद हर महीने 20 से 30 हजार रुपए आसानी से कमाई हो सकती है। अनुभव के साथ पैसे भी बढ़ते जाते हैं।

कहां से कर सकते हैं कोर्स
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट- बैंगलोर, कर्नाटक
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट- काशीपुर, उत्तराखंड

इसे भी पढ़ें
Career Options: 12वीं के बाद पांच बेस्ट शॉर्ट टर्म कोर्स, जानें कॉलेज, फीस और हर जानकारी

Career Options: 10वीं के बाद करियर में आगे बढ़ने 8 ऑप्शन, चुन सकते हैं ये राह

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए