Top 10 Computer Courses: 12वीं बाद शॉर्ट टर्म, डिप्लोमा और बैचलर कोर्स कर बनाएं करियर

12वीं के बाद आप कंप्यूटर कोर्स कर अपने करियर को आगे ले जा सकते हैं। कई ऐसे कोर्स हैं, जिन्हें करने के बाद अच्छे पैकेज और अच्छी प्रोफाइल पर जॉब ऑफर की जाती है।ये जॉब आजकल डिमांड में हैं। इसके अलावा खुद का भी काम शुरू कर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

करियर डेस्क: आज कंप्यूटर का जमाना है। बिना कंप्यूटर कोर्स करियर बनाना मुश्किल है। अगर आप 12वीं के बाद जल्दी जॉब पाना चाहते हैं तो आपके पास कंप्यूटर एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप कंप्यूटर में डिप्लोमा, शॉर्ट टर्म और बैचलर कोर्स कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं टॉप-15 कंप्यूटर कोर्स (Top Computer Courses) के बारें में, जिसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं और अच्छी जॉब पा सकते हैं। आप चाहें तो खुद का काम भी शुरू कर पैसे कमा सकते हैं। जानें 12वीं के बाद कौन-कौन से कंप्यूटर कोर्स बेस्ट हैं...

1. ADCA 
ADCA (Advance Diploma in Computer Application)  बेसिक कंप्यूटर कोर्स होता है। एक साल कोर्स की अवधि होती है। इसमें कंप्यूटर फंडामेंटल्स, इंटरनेट की जानकारी दी जाती है। टैली, सी प्रोग्रामिंग, कोरल्ड्रॉ, फोटोशॉप भी सिखाया जाता है।

Latest Videos

2. Digital Marketing Course
12वीं के बाद सर्टिफिकेट इन डिजिटल मार्केटिंग या बीबीए इन डिजिटल मार्केटिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद आपको इंटर्नशिप का मौका मिलता है और अच्छी जॉब पा सकते हैं।

3. TALLY 
टैली एक सॉफ्टवेयर है, जिसका इस्तेमाल अकाउंटिंग के लिए होता है। 12वीं कॉमर्स के बाद ये एक शानदार कोर्स होता है। बैंक में भी इसकी डिमांड रहती है। टैली सर्टिफिकेट और डिप्लोमा दोनों तरह का कोर्स होता है। एक से दो साल में डिप्लोमा और 2 से 4 महीने में सर्टिफिकेट कोर्स कंप्लीट हो जाता है।

4. Cyber Security Course
डेटा को सुरक्षित रखने के लिए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की जरुरत होती है। 12वीं के बाद साइबर सिक्योरिटी में  बीटेक, बीएससी और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। भारत में कई ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं, जहां ये कोर्स होता है। बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी के लिए जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षा देनी पड़ती है। IBM जैसी कंपनियां इसमें सर्टिफिकेट कोर्स कराती हैं। आईबीएम साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स काफी अच्छा माना जाता है।

5. Graphic Designing
12वीं में आर्ट्स लेने वाले स्टूडेंट्स ग्राफिक्स डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए जितना क्रिएटिव होंगे उतनी ही कमाई कर सकते हैं। इस कोर्स में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और बैचलर कोर्स कर सकते हैं। बैचलर डिग्री में बीए ऑनर्स ग्राफिक डिजाइन, बीएससी इन ग्राफिक, एडवरटाइजिंग एंड डिजिटल डिजाइन, बीए ग्राफिक डिजाइन एंड विजुअल कम्युनिकेशन, बीए ऑनर्स ग्राफिक डिजाइन- एडवरटाइजिंग एंड ब्रांडिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं।

6. Web Development
यह सबसे ज्यादा पैसे वाला कोर्स माना जाता है। इसमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे HTML, CSS, Java, कंप्यूटर ग्राफिक्स, मैथमेटिकल स्ट्रक्चर फॉर कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई होती है। ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में ये कोर्स किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद जूनियर वेब डेवलपर, एसोसिएट वेब डेवलपर, वेब डेवलपर एंड डिजाइनर,वेब यूआई डेवलपर, सीनियर वेब डेवलपर जैसी प्रोफाइल पर जॉब कर सकते हैं।

7. App Development
आजकल स्मार्टफोन में ढेर सारे एप होते हैं। इन एप को एप डेवलपर ही बनाते है। दिनों दिन इनकी डिमांड बढ़ती जा रही है। 12वीं के बाद आप डिप्लोमा इन मोबाइल एप डेवलपमेंट,  बीसीए मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विथ स्पेशलाइजेशन इन मोबाइल एप्लिकेशन, बीएससी इन गेमिंग एंड मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट जैसे कोर्स कर सकते हैं। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में हो सकते हैं।

8. Data Entry Operator
एक डाटा एंट्री ऑपरेटर कंप्यूटर में डाटा को इंटर करता है और पहले से मौजूद डाटा को अपडेट करता है। कंपनियों में इनकी खूब डिमांड होती है। कई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते  हैं। इनमें सर्टिफिकेट इन डाटा एंट्री ऑपरेटर, सर्टिफिकेट इन मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटरीअल प्रैक्टिस, सर्टिफिकेट इन ऑफिस असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे कोर्स होते  हैं। 

9. Java Course
जावा (Java) पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। एड्राइड एप, क्लाउड एप्लीकेशंस, मशीन लर्निंग, IOT (Internet of things) टेक्नोलॉजी में इसका प्रयोग होता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड पर कोर्स कर अच्छी खासी सैलरी पर जॉब मिलती है।

10. VFX and Animation
आजकल एनमिनेशन खूब पसंद किया जा रहा है। गेम्स, कार्टून वीडियो, वीएफएक्स और एनीमेशन का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। यूट्यूब पर भी बच्चों के लिए कहानियां आ रही हैं। ऐसे में यह कोर्स करियर के लिए काफी अच्छा हो सकता है। इसमें कई तरह के कोर्स होते हैं..

बीए इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया
बैचलर ऑफ डिजाइन इन एनीमेशन
बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स (एनीमेशन)
सर्टिफिकेशन इन वीएफएक्स एंड एनीमेशन
डिप्लोमा इन वीएफएक्स एंड एनीमेशन
बीएससी इन एनीमेशन एंड वीएफएक्स
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स इन एनीमेशन, ग्राफिक्स एंड वेब डिजाइन

इसे भी पढ़ें
Career Guidance: सोशल मीडिया मार्केटिंग में बनाएं करियर, जानें, योग्यता, इंस्टीट्यूट, स्कोप और सैलरी

Career Options: 12वीं के बाद पांच बेस्ट शॉर्ट टर्म कोर्स, जानें कॉलेज, फीस और हर जानकारी


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news