12वीं में कम मार्क्स आए हैं। करियर को लेकर कंफ्यूज हैं। समझ नहीं आ रहा कि आगे कौन सा फील्ड चुने तो टेंशन की बात नहीं है। कई ऐसे फील्ड्स हैं, जहां मार्क्स की जरूरत नहीं होती। उनमें करियर बनाकर आप नेम, फेम और पैसा कमा सकते हैं।
करियर डेस्क : कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनके 12वीं में कम मार्क्स आए हैं। वे करियर (Career) को लेकर हताश और निराश हैं। समझ नहीं आ रहा है कि आगे कौन-सा फील्ड चुने जो बेहतर हो और सपनों को पंख दे सकें। अगर आप भी उनस छात्रों में शामिल हैं, जिनके इंटरमीडिएट में 50 प्रतिशत से भी कम मार्क्स आए हैं तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। आपके पास करियर के ढेर सारे ऑप्शन ही ऑप्शन (Career Options) है। बहुत से ऐसा भी फील्ड हैं, जहां परसेंटेज की जरुरत ही नहीं होती। वहां आप नाम, पैसा और शोहरत कमा सकते हैं। जानें ऐसे ही कुछ बेस्ट करियर ऑप्शन के बारें में...
फैशन डिजाइनिंग
12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing) एक अच्छा ऑप्शन है। यूथ में इसको लेकर क्रेज भी है। यह एक ऐसा फील्ड होता है, जहां डिजाइनर भी सेलिब्रिटी होते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए परसेंटेज की जरुरत नहीं होती। आप डिग्री या डिप्लोमा के साथ करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
इवेंट मैनेजमेंट
आजकल तेजी से बदलती लाइफस्टाइट के बीच इवेंट मैनेजमेंट का काम तेजी से बढ़ रहा है। युवा इसे खूब पसंद कर रहे हैं। आपके अगर 12वीं में 50 प्रतिशत से कम मार्क्स हैं तो आप इससे जुड़ा कोर्स कर किसी कंपनी से जुड़कर इंवेट मैनेजर बन अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आप चाहें तो अपना खुद का भी फर्म चला सकते हैं।
मीडिया
मीडिया एक ग्लैमरस फील्ड माना जाता है। यहां करियर बनाना युवाओं में रोमांचक माना जाता है। 12वीं कम मार्क्स से पास स्टूडेंट्स प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल मीडिया में करियर बना सकते हैं। इसमें भी उनके पास कई तरह के मौके होते हैं। नेम, फेम एंड मनी तीनों इस फील्ड में आसानी से मिल जाता है।
परफॉर्मिंग आर्ट्स
फैशन डिजाइनिंग और मीडिया की तरह ही यह फील्ड भी फुल ऑफ ग्लैमर है। परफॉर्मिंग आर्ट्स का कोर्स करने के बाद डांस, थियेटर समेत कई क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं। यहां से आगे बढ़कर फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंचने का चांस होता है।
एयर होस्टेस या केबिन क्रू
भले ही 12वीं में आपके मार्क्स कम हैं लेकिन अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स शानदार है और अपनी पर्सनालिटी से किसी को भी प्रभावित कर सकते हैं तो आप एयर होस्टेस और केबिन क्रू बनकर अच्छा करियर बना सकते हैं। देश और विदेश के कई इंस्टिट्यूट से आप यह कोर्स कर जॉब पा सकते हैं।
एनिमेशन
हर तरह आजकल एनिमेशन आर्टिस्ट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा भी कई तरह के करियर ऑप्शन इस फिल्ड में होते हैं। यहां पैसे तो अच्छे मिलते ही हैं, पहचान भी अच्छी खासी बनती है। कई ऐसे संस्थान हैं, जहां से आप एनिमेशन का कोर्स कर सकते हैं।
फोटोग्राफी और सिनेमेटोग्राफी
दुनिया को अपनी नजरों से देखने को शौक है तो आप फोटोग्राफी और सिनेमेटोग्राफी में करियर को ऊंची उड़ान दे सकते हैं। फाइन आर्ट्स भी एक शानदार फील्ड है। इस फील्ड के चैलेंजेस अगर आप समझ जाते हैं तो आप करियर में काफी आगे बढ़ सकते हैं और अच्छा नाम भी कमा सकते हैं।
एकेडमिक्स
अब अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप ग्रेजुएशन लेवल पर बीए, बीएससी और बीकॉम कर सकते हैं। तीन साल के कोर्स के बाद आप गर्वनमेंट जॉब की तैयारी कर सकते हैं और आईएएस, आईपीएस जैसे ऑफिसर बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
गांव में करियर बनाएं, पैसे कमाएं: ये पांच काम आपको बना सकते हैं मालामाल, डिग्री की जरुरत भी नहीं
Career in Sports: खिलाड़ी बनकर ही नहीं स्पोर्ट्स में ऐसे भी बना सकते हैं करियर, होगी अलग पहचान