सार

CSIR UGC NET Exam June 2024 registration date extended: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 रजिस्ट्रेशन तिथि 27 मई 2024 तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी की गई है।

CSIR UGC NET Exam June 2024 registration date extended: एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी है। वैसे कैंडिडेट जो संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा जून, 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, और अब तक नहीं किया है वे सीएसआईआर यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in के माध्यम से 27 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

27 मई, 2024 रात 11.50 बजे तक फीस पेमेंट मौका

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करने की लास्ट डेट 27 मई, 2024 तक बढ़ा दी गई है। फीस पेमेंट की लास्ट डेट 27 मई, 2024 रात 11.50 बजे तक बढ़ा दी गई है। वहीं करेक्शन विंडो 29 मई को खुलेगी और 31 मई 2024 को बंद हो जाएगी।

CSIR UGC NET Exam June 2024 Official Notice Here

CSIR UGC NET Exam June 2024 Direct link to apply

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024: आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले सीएसआईआर यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन डिटेल दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, अकाउंट में लॉग इन करें।
  • दिये गये फॉर्मेट में एप्लीकेशन फॉर्म भरें और ऑनलाइन फीस पेमेंट करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

CSIR UGC NET Exam June 2024 रजिस्ट्रेशन फीस

जनरल कैटेगरी- 1150 रुपये

जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (एनसीएल) कैटेगरी- 600 रुपये

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, थर्ड जेंडर कैटेगरी- 325 रुपये।

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 कब?

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25, 26 और 27 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। टेस्ट में तीन सेक्शन होंगे। सभी सेक्शन में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा।

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन क्यों

संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट को जूनियर रिसर्च फेलोशिप अवार्ड और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति का मौका मिलता है। साथ ही भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों और अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठानों में पीएचडी में एडमिशन के लिए यह भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 घोषणा कब, जानिए डेट, लेटेस्ट अपडेट

भारत के सबसे अमीर फैमिली की मेंबर बनने जा रही राधिका मर्चेंट को जानिए