Career Tips: आयुर्वेद में बनाना है करियर तो जानें बेस्ट कोर्स और कॉलेज

Published : Aug 30, 2022, 11:59 AM IST
Career Tips: आयुर्वेद में बनाना है करियर तो जानें बेस्ट कोर्स और कॉलेज

सार

इंडियन मेडिसिन और होमियोपैथी में रिसर्च के लिए भारत सरकार ने साल 1969 में सेंट्रल काउंसिल की स्थापना की थी। जिसका उद्देश्य आयुर्वेद में रिसर्च को बढ़ावा देना है। भारतीय आयुर्वेद में करियर के कई शानदार विकल्प मौजूद हैं। 

करियर डेस्क : करीब 5,000 साल पुरानी परंपरा आयुर्वेद (Ayurveda) की डिमांड आज एक बार फिर बढ़ने लगी है। एलोपैथी (Allopathy) के साथ-साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा में करियर की अपार संभावने हैं। इसकी पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को हजारों साल पुरानी चिकित्सा परंपरा की शिक्षा दी जाती है। अगर आप भी आयुर्वेद में करियर (Career in Ayurveda) बनाना चाहते हैं तो करियर के शानदार ऑप्शन मौजूद हैं। विदेशों में भी इसकी जबरदस्त मांग है। 12वीं के बाद इस फील्ड को चुन सकते हैं। एक महीने से लेकर यूजी-पीजी लेवल तक कई कोर्स उपलब्ध हैं। यहां जॉब अपॉर्च्युनिटी भी काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। आइए जानते हैं भारत में मौजूद आयुर्वेद के सबसे बेस्ट सर्टिफिकेट, स्पेशलाइजेशन, एकेडमिक कोर्स और कॉलेज जहां से कर सकते हैं आयुर्वेद की पढ़ाई...
 
सर्टिफिकेट कोर्सेज

  • आयुर्वेद सर्टिफिकेशन कोर्स- अवधि एक माह
  • एडवांस्ड आयुर्वेद थेरेपी डिप्लोमा कोर्स- 45 दिन से 90 दिन तक

स्पेशलाइजेश कोर्सेस

  • शल्य चिकित्सा (Surgery)
  • बाल चिकित्सा (Pediatrics)
  • ग्रह चिकित्सा या भूत विद्या (Psychiatry)
  • कायाचिकित्सा (Internal medicine)
  • जर चिकित्सा या रसायण (Gerontology)
  • वृष्य चिकित्सा या वाजीकरण (Aphrodisiacx)
  • उर्ध्वांग चिकित्सा- आंख, कान, नाक, गले और सिर संबंधी इलाज
  • अगद चिकित्सा  (Toxicology)

ग्रेजुएशन लेवल पर आयुर्वेद कोर्सेज

  • बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
  • बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS)

पोस्टग्रेजुएशन लेवल आयुर्वेद कोर्सेज

  • डॉक्टर ऑफ मेडिसिन इन आयुर्वेद (MD)
  • मास्टर ऑफ सर्जरी इन आयुर्वेद (MS)
  • MBA इन आयुर्वेद फार्मेसी

पीएचडी लेवल पर आयुर्वेद कोर्सेज

  • डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन आयुर्वेद (PhD)
  • मास्टर ऑफ फिलॉसफी इन आयुर्वेद सिद्धांत (MPhil)

आयुर्वेद कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज

  1. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद,नई दिल्ली (AIIA)
  2. इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय
  3. आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज
  4. स्वास्थ्य विज्ञान के बाबा फरीद विश्वविद्यालय
  5. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)
  6. बुंदेलखंड शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल
  7. BVVS आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
  8. सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदा साइंस (CCRAS)

इसे भी पढ़ें
10वीं बाद मेडिकल फील्ड में करियर : जानें डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स और टॉप कॉलेज

देश के 5 सरकारी संस्थान : जहां एडमिशन ही अच्छे करियर की गारंटी, वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और एजुकेशन सिस्टम

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और