अब नौकरी के लिए नहीं पड़ेगा भटकना : ग्रेजुएशन के बाद करें एक साल का डिप्लोमा कोर्स, जॉब की नहीं रहेगी कमी

ग्रेजुएशन के बाद करियर को ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं तो कुछ डिप्लोमा कोर्स बेस्ट हो सकते हैं। एक साल का डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपके पास अवसरों की कमी नहीं रहेगी। अच्छे पैकेज पर जॉब ऑफर होंगे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 28, 2022 7:41 AM IST

करियर डेस्क : पढ़ाई करने के बाद कई छात्र करियर (Career) को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं। कुछ सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी में जुट जाते हैं तो कुछ प्राइवेट जॉब की तलाश करने लगते हैं लेकिन यह दोनों काम कठिन होता है क्योंकि हर सरकारी वैकेंसी के लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवार से कॉम्पटिशन रहता है और प्राइवेट जॉब में प्रेशर की समस्या। ऐसे में अगर आप कुछ ऐसा करना चाहते हैं जो आपके करियर को ऊंचाईयों पर ले जा सके तो आप एक साल का डिप्लोमा कोर्स (Diploma Courses) कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के बाद अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन के तौर पर एक साल का डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं तो इसके बाद आपको नौकरी की कमी ही नहीं रहेगी। अवसर ही अवसर मिलेंगे। आइए जानते हैं कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स आपके लिए बेहतर..

डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग (Diploma In Digital Marketing)
आज का वक्त डिजिटल का वक्त है। इसलिए डिजिटल मार्केटिंग भी डिमांड में है। डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा करने के बाद आपके पास मौके ही मौके रहेंगे। आप ग्रेजुएशन के बाद किसी अच्छे मीडिया संस्थान से डिजिटल मार्केटिंग में पीजी डिप्लोमा कोर्ड कर सकते हैं। यह एक ऐसा फील्ड है, जिसमें पैसा तो है ही नाम भी है। कुछ वक्त बाद आप खुद का सेटअप भी शुरू कर सकते हैं।

Latest Videos

पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म (PG Diploma In Journalism)
पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पढ़ने-लिखने में जिन लोगों की दिलचस्पी है, उनके लिए संभावनाओं की कोई कमी नहीं है। आप क्रिएटिव हैं और शानदार समझ रखते हैं तो ग्रेजुएशन के बाद किसी भी अच्छे संस्थान से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद नौकरी की कमी नहीं रहती और यह आसानी से मिल जाती है। 

पीआर में बेहतर पैकेज वाली जॉब्स
अगर आपको बातचीत की कला आती है तो आप पीआर यानी पब्लिक रिलेशन में अपना करियर बना सकते हैं। यह ऐसा फील्ड है, जहां शानदार पैकेज के साथ नाम और पावर भी मिलती है। क्रिएटिव हैं तो इस क्षेत्र में काफी आगे जा सकते हैं। आप पीआर में डिप्लोमा कर करियर को ऊंची उड़ान दे सकते हैं।

वीडियो ए़डिटिंग रहेगा बेस्ट (Diploma In Video Editing)
अगर वीडियो एडिटिंग पसंद है तो काम और पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी। आजकल मीडिया इंडस्ट्री से पॉलिटिकल पार्टी और कई कंपनियों के साथ ब्लॉगर और अन्य को वीडियो एडिटर की आवश्यकता पड़ती है। वीडियो के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाना काफी आसान काम होता है। यू-ट्यूब चैनल्स आने से इनकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ गई है। वीडियो एडिटिंग में डिप्लोमा करना चाहते हैं तो कम से कम 6 महीने और एक साल का कोर्स कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें
MPhil या PhD.. करियर के लिए कौन-सा कोर्स बेहतर, जानें दोनों में मुख्य अंतर

हवा, समुद्र, बादल, बरसात, आंधी-तूफान में है दिलचस्पी, मौसम वैज्ञानिक बनकर करियर को दें नई दिशा

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों