SDM हैं ये जुड़वा बहनें : एक साथ की पढ़ाई, एक ही साथ पाई नौकरी, ऐसे गाड़ दिए सफलता के झंडे

दोनों बहनें पढ़ाई में हमेशा ही अव्वल रहीं। कई साल तक उन्होंने सफलता हासिल की। एक वक्त तो ऐसा भी था जब एसडीएम के पद पर रहते हुए मुक्ता मिश्रा युवाओं को फ्री कोचिंग देती थीं। हर दिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक उनकी क्लास चलती थी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2022 11:23 AM IST

करियर डेस्क : प्रशासनिक अधिकारी बन समाज और देश-प्रदेश की सेवा करना हर युवा का सपना होता है। यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करने के बाद यह सपना पूरा हो सकता है। लेकिन यूपीएससी पास करना इतना भी आसान नहीं होता है।इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। यही मेहनत से अपने मुकाम को हासिल किया है उत्तराखंड (Uttarakhand ) के नैनीताल (Nainital) की जुड़वा बहनें युक्ता मिश्र (Yukta Mishra) और मुक्ता मिश्र (Mukta Mishra) ने। आज दोनों बहनें SDM हैं। 

एक साथ पढ़ाई, एक साथ नौकरी
युक्ता मिश्र और मुक्ता मिश्र का जन्म उत्तराखंड के चमोली में हुआ था। उनकी माता का नाम हेमा मिश्र और पिता केडी मिश्रा हैं। गोपेश्वर, बरेली और सहारनपुर में दोनों बहनों की स्कूलिंग हुई। शुरू से ही वे काफी टैलेंडेट थीं। बरेली कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के दौरान ही दोनों बहनों ने पोस्टल असिस्टेंट की भर्ती परीक्षा में शामिल हुईं दोनों दोनों को ही इस परीक्षा में सफलता मिली। इसके बाद युक्ता और मुक्ता की पोस्टिंग अल्मोड़ा के डाकघर में हुई। नौकरी के बाद भी उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी और अल्मोड़ा के ही सोबन सिंह जीना कैंपस से बतौर प्राइवेट स्टूडेंट पढ़ाई जारी रखी।

उत्तराखंड PCS की टॉपर बनीं
साल 2014 में जब उत्तराखंड पीसीएस (Uttarakhand PCS) का रिजल्ट जारी हुआ तो दोनों बहनें चर्चा में आ गईं। दोनों ने एक साथ ही पीसीएस की परीक्षा टॉप की। महिला कैटेगरी में मुक्ता को प्रदेश में पहली रैंक और युक्ता को दूसरी रैंक हासिल हुई। जबकि ओवर ऑल कैटेगरी में मुक्ता को चौथी और युक्ता को 7वी रैंक मिली थी। 

SDM हैं जुड़वा बहनें
वर्तमान में दोनों बहनें एसडीएम पद पर पोस्टेड हैं। युक्ता मिश्र डोईवाला की और मुक्ता मिश्र कोटद्वार की एसडीएम (SDM) हैं जब मुक्ता मिश्र की पोस्टिंग रुद्रप्रयाग में एसडीएम सदर के पद पर थी, तब वे प्रतियोगी परीक्षा के लिए फ्री में कोचिंग देती थीं। साल 2018 में राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक हर दिन उनकी क्लास चलती थी।

इसे भी पढ़ें
वर्किंग स्टाइल और लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं IPS पूजा अवाना, पापा का सपना पूरा करने पहनी वर्दी

बेहद टैलेंटेड और खूबसूरत हैं IAS अपाला मिश्रा: कर्नल की डेंटिस्ट बेटी ने ऐसे पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा


 

Share this article
click me!