Career Tips: इंटर्नशिप करते समय इन बातों का रखें ध्यान, भूलकर भी न करें ये गलतियां

कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही आजकल इंटर्नशिप का ट्रेंड चल रहा है। इससे आपको करियर में ग्रोथ मिलती है और काफी कुछ सीखने को मिलता है। लेकिन कई बार इंटर्नशिप के दौरान आपकी कई गलतियां आपके करियर के लिए ठीक नहीं होती। इसलिए इनसे बचना चाहिए..
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2022 12:51 PM IST

करियर डेस्क : अगर आप इंटर्नशिप (Internship Tips) की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। आजकल ट्रेंड के हिसाब से इंटर्नशिप की आवश्यकता पड़ती है। इंटर्नशिप दो तरह के होते हैं, पहला पेड, दूसरा अनपेड। इससे करियर को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलती है। इंटर्नशिप के दौरान आप ऑफिस कल्चर की बारीकियों को सीखते और समझते हैं। जिसका फायदा नौकरी के वक्त मिलता है। करियर (Career Tips) में आगे बढ़ने में भी मदद मिलती है। इंटर्नशिप के दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। कभी भी भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं इंटर्नशिप के दौरान किन-किन बातों को अवॉयड करना चाहिए...

ऑफिस कल्चर को न करें इग्नोर
आप जिस भी ऑफिस में इंटर्नशिप करने जा रहे हैं, वहां के वर्क कल्चर के विपरीत कोई काम न करें। कोशिश करें कि वहां के माहौल को अडॉप्ट करें और उसी के हिसाब से काम करें। अगर ऑफिस में कोई एक्टिविटी चल रही है तो उसमें पार्टिसिफेट करना चाहिए और छोटी-छोटी चीजों को सीखना चाहिए। इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा।

Latest Videos

सिंपल और फॉर्मल ड्रेस
अगर आप इंटर्नशिप करने जा रहे हैं तो आपके कपड़े काफी मायने रखते हैं। आपकी पर्सनालिटी भी इन्हीं कपड़ों से समझी जाती है। जब भी ऑफिस में जाएं सिंपल या फॉर्मल कपड़े ही यूज करने चाहिए। कोशिश करें कि जूते भी फॉर्मल ही हों। प्रोरोफेशनल लुक आपके पर्सनालिटी में निखार लाता है। अगर लड़की हैं तो आप कुर्ती और जींस भी ट्राई कर सकती हैं। कैज़ुअल वेयर या रिवीलिंग कपड़े हमेशा ही अवॉयड करना चाहिए।

पैनिक न हों, काम से इनकार न करें
जब आप इंटर्नशिप में होते हैं तो आपको सिखने के लिए कई चीजें मिलती हैं। कई बार प्रेशर में आपको कुछ टास्क भी दे दिया जाता है। ऐसी कंडीशन में कभी पैनिक न हो और ना ही काम करने से इनकार करें क्योंकि इससे आपकी इमेज पर असर पड़ता है और आप सिखने का मौका गंवा देते हैं। भले ही आपको ऐसा काम मिले जो बोरिंग हो लेकिन आप उसे पूरे मन से करें। अगर काम समझ नहीं आ रहा और प्रेशर फील हो रहा है तो किसी सीनियर की हेल्प लें। इससे आपके वर्क क्वालिटी डेवलप होगी।

फीडबैक लेना न भूलें
जब भी आप कोई काम पूरा करें तो उसका फीडबैक लेना न भूलें। टीम लीडर या फिर सीनियर से उस काम के बारें में जरूर जानें। इससे आपको पता चलेगा कि कहां कमियां हैं और क्या इप्रूमेंट हो सकती है। ऐसा करने से आप हमेशा बेहतर होंगे।

इसे भी पढ़ें
करियर में आगे बढ़ने के 5 स्टेप: अपस्किलिंग पर फोकस करें, पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ें

फ्रेशर्स के लिए नौकरी: बिना एक्सपीरियंस मिलेगी जॉब, पैकेज होगी 7.5 लाख

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों