
करियर डेस्क : सामान्य प्रवेश परीक्षा (CAT 2021) के परिणाम सोमवार (3 जनवरी, 2022) को कैट 2021 की आधिकारिक वेबसाइट https://iimcat.ac.in पर घोषित किया गया। कैट के संयोजक प्रो. एमपी राम मोहन ने बताया कि 9 पुरुषों उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं, जिनमें से 7 इंजीनियरिंग बैक ग्राउंड से हैं। टॉप स्कोर करने वालों में से चार महाराष्ट्र, दो उत्तर प्रदेश और एक-एक हरियाणा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल से हैं। बता दें कि इस साल प्रबंधन प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 2.30 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और 85 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट- iimcat.ac.in पर जाएं।
- IIM CAT होम पेज के शीर्ष पर "स्कोर 2021" पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।
- कैट 2021 के परिणाम की एक नई विंडो खुलेगी।
- CAT परिणाम डाउनलोड करने के लिए CAT लॉगिन क्रेडेंशियल यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और "लॉगिन" बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद, उम्मीदवारों के मेनू बार से “CAT 2021 परिणाम / स्कोरकार्ड” लिंक पर क्लिक करें।
- कैट 2021 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
बता दें कि कैट परिणाम 2021 घोषित होने के बाद, आईआईएम कैट कट-ऑफ के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा। इससे संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट- iimcat.ac.in पर उपलब्ध है।
19 छात्रों ने स्कोर किए 99.99 पर्सेंटाइल
9 छात्रों के 100 पर्सेंटाइल हासिल करने के अलावा इस परीक्षा में 19 पुरुषों उम्मीदवारों ने 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए। इनमें से 16 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं। वहीं, 19 छात्रों, 18 पुरुषों और एक महिला ने 99.98 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
28 नवंबर को हुई थी परीक्षा
CAT 2021 का आयोजन 28 नवंबर को भारत के 156 शहरों में 438 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। रजिस्ट्रेजशन करने वाले 2.30 लाख छात्रों में से लगभग 1.92 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 35% महिलाएं थीं, 65% पुरुष थे और 2 उम्मीदवार ट्रांसजेंडर समुदाय का प्रतिनिधित्व करते थे।
ये भी पढ़ें- BHEL में निकली बंपर नौकरियां, 71,000 रुपये तक सैलरी, जानें पात्रता, आयु सीमा और सारी डीटेल्स