CBSE की 10वीं-12वीं एग्जाम डेट की हुई घोषणा, सैंपल क्वेश्चन पेपर भी हुए जारी

Published : Dec 15, 2019, 02:06 PM ISTUpdated : Dec 15, 2019, 02:16 PM IST
CBSE की 10वीं-12वीं एग्जाम डेट की हुई घोषणा, सैंपल क्वेश्चन पेपर भी हुए जारी

सार

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही सैंपल क्वेश्चन पेपर और मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी गई है। 

करियर डेस्क। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने वर्ष 2020 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही, सैंपल क्वेश्चन पेपर और मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी गई है। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये परीक्षाएं 15 फरवरी, 2020 से शुरू होंगी। 

बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर भी जारी कर दिए हैं। इनके साथ ही मार्किंग स्कीम भी जारी की गई है। परीक्षार्थी सैंपल क्वेश्चन पेपर सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर देख सकते हैं और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सैंपल पेपर चाहें तो परीक्षार्थी डाउनलोड भी कर सकते हैं।

सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि जल्दी ही इन परीक्षाओं की डेटशीट भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को सीबीएसई की वेबसाइट चेक करते रहना होगा। बहरहाल, परीक्षा की शुरुआत की तिथि की जानकारी मिल गई है। 
 

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए