CBSE ने 10वीं,12वीं के लिए जारी किया एग्जाम प्रिपरेशन कंटेंट, स्टूडेंट्स ऐसे करें पढ़ाई

जारी किए गए इस प्रिपरेशन कंटेंट की मदद से 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स घर पर ही रहते हुए 2021 बोर्ड परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2020 10:14 AM IST / Updated: Sep 27 2020, 03:46 PM IST

करियर डेस्क. CBSE 10th 12th Exams 2021: कोरोना महामारी को देखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा 2021 की तैयारी के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स हेतु एग्जामिनेशन प्रिपरेशन कंटेंट जारी किया है।

जारी किए गए इस प्रिपरेशन कंटेंट की मदद से 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स घर पर ही रहते हुए 2021 बोर्ड परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।

Latest Videos

यह कंटेंट नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया (NDLI) के द्वारा तैयार किया गया है। जारी किए गए एग्जामिनेशन प्रिपरेशन कंटेंट के बारे में सीबीएसई की तरफ से बताया गया है कि यह एग्जामिनेशन प्रिपरेशन कंटेंट 2021 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। 

इस कंटेंट में उन सभी बिन्दुओं पर फोकस किया गया है जो बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। इस कंटेंट में 2021 की बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित पूरी गाइड लाइन की जानकारी दी गई है साथ में बोर्ड परीक्षा पैटर्न के आधार पर चैप्टरवाइज प्रश्न और उनके उत्तर भी बताए गए हैं। इसके साथ ही साथ इस कंटेंट में डिफरेंट शैक्षणिक संस्थानों के प्रोफेसर आदि के वीडियो लेक्चर भी डाले गए हैं।

इन शिक्षकों के सहयोग से तैयार किया गया है यह प्रिपरेशन कंटेंट:

आपको यह भी बता दें कि इस कंटेंट को तैयार करने में NCERT तथा KV और CBSE के शिक्षकों के साथ 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की भी मदद ली गयी है।

सीबीएसई के मुताबिक यह एग्जामिनेशन प्रिपरेशन कंटेंट नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया (NDLI) के ऑफिशियल वेबसाइट ndl.iitkgp.ac.in पर भी अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ बोर्ड इस प्रिपरेशन कंटेंट को सभी स्कूलों के लिए भी भेज दिया है. जिसे सभी स्कूलों को अपने-अपने स्टूडेंट्स को उपलब्ध करवाना होगा।

एग्जामिनेशन प्रिपरेशन कंटेंट के लाभ: 

ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रिपरेशन कंटेंट की मदद से कोरोना महामारी के चलते भी 10वीं और 12वीं कक्षा स्टूडेंट्स घर पर रहते हुए बोर्ड परीक्षा की तैयारी नियमित रूप से खुद ही कर सकते हैं। इस कंटेंट से स्टूडेंट्स को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में भी पता चल पाएगा और उनका डाउट भी क्लियर होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts