CBSE 10वीं-12वीं में अगर फेल हो जाएं तो न ले टेंशन, आपको मिलेगा एक और चांस

इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की गई हैं। टर्म-1 और टर्म-2 को मिलाकर फाइनल रिजल्ट आएगा। टर्म-1 की परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में हुई थी। किसी भी छात्र को परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक की जरुरत होगी।

Asianet News Hindi | / Updated: Jul 14 2022, 07:00 AM IST

करियर डेस्क : केंद्रीय माध्यमकि शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं-12वीं का रिजल्ट (CBSE 10th-12th Result 2022) जारी करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नतीजों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। किसी भी वक्त 35 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो सकता है। रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर विजिट कर आप अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। अगर कोई छात्र इस परीक्षा में किसी वजह से पास नहीं हो पाता, तो उसे घबराने या टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। क्योंकि CBSE आपको एक और चांस उपलब्ध करवाता है।

फेल होने पर टेंशन न लें
दरअसल, सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए किसी भी स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स मिलने चाहिए। अगर किसी वजह से किसी छात्र को न्यूनतम अंक नहीं मिल पाता है तो उसे परेशान होने की जरुरत नहीं है। ऐसे छात्रों को बोर्ड की तरफ से एक और चांस मिलेगा। उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। लेकिन अगर कंपार्टमेंट की परीक्षा में भी उस छात्र के 33 प्रतिशत अंक नहीं आते हैं तो उसे फेल माना जाएगा और अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा।

Latest Videos

When is CBSE 10th-12th Result 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 15 जुलाई से 20 जुलाई के बीच किसी भी दिन जारी हो सकता है। इसके तीन से चार दिन के भीतर 12वीं के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार 10वीं और 12वीं के एग्जाम दो बार आयोजित हुए। पहले टर्म का रिजल्ट आ चुका है, जबकि दूसरे टर्म के रिजल्ट में देरी की वजह से छात्र परेशान हैं। हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार 12वीं टर्म-2 परीक्षाएं 15 जून तक चलीं, ऐसे में रिजल्ट तैयार होने में कम से कम एक महीने का वक्त तो लग ही जाता है। यही कारण है कि इस बार नतीजे आने में देरी हो रही है।

इसे भी पढ़ें
CBSE Board 10th-12th result 2022: आखिर खत्म हुआ इंतजार, इस दिन आएगा सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट! जानें 12वीं का कब

CBSE Term 2 Result 2022 : सिर्फ ऑनलाइन नहीं SMS और कॉल से भी मिलेगा सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री