CBSE 10th-12th Result 2022: इस तरह तैयार हो रहा 10वीं-12वीं का फाइनल रिजल्ट, टर्म 1-2 का इतना होगा वेटेज

Published : Jul 19, 2022, 03:56 PM IST
CBSE 10th-12th Result 2022: इस तरह तैयार हो रहा 10वीं-12वीं का फाइनल रिजल्ट, टर्म 1-2 का इतना होगा वेटेज

सार

कोरोना महामारी के चलते पहली बार ऐसा हुआ है, जब सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लास की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो सत्र टर्म-1 और टर्म-2 में कराया है। टर्म-1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर, 2021 में और टर्म-2 के एग्जाम इसी साल 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित हुआ।

करियर डेस्क : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10वीं और 12वीं टर्म 2 के नतीजे (CBSE 10th-12th Result 2022) जल्द ही जारी हो जाएंगे। ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर रोल नंबर की मदद से रिजल्ट आसानी से चेक किया जा सकेगा। अब उम्मीद की जा रही है कि जुलाई महीने के आखिरी तक दोनों क्लास के नतीजों का ऐलान हो जाएगा। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट्स को चेक करते रहें।

इन वेबसाइट्स पर जारी होगा CBSE 10th-12th Term 2 Result
cbse.nic.in
results.cbse.nic.in
cbseresults.nic.in

करीब 35 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 35 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए। 21 लाख 16 हजार 209 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी तो वहीं 12वीं की परीक्षा में 14 लाख 54 हजार 370 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इन छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

ऐसे तैयार हो रहा फाइनल रिजल्ट
छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल जो है वह यह कि आखिर 10वीं और 12वीं का फाइनल रिजल्ट कैसे तैयार होगा? केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही कक्षाओं के रिजल्ट दोनों टर्म में स्टूडेंट्स के ओवरऑल परफॉर्मेंस के हिसाब से बनेगा। दोनों टर्म के मार्क्स को जोड़कर एवरेज मार्किंग होगी और इसी तरह फाइनल स्कोरकार्ड तैयार होगा।

दोनों टर्म का कितना वेटेज
बता दें कि कोरोना के चलते पिछले साल 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थी। इंटरनल असेसमेंट के बेस पर छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया गया था। पिछले साल 10वीं में 99.04 प्रतिशत और 12वीं में 99.37 फीसदी छात्र पास हुए थे। कोरोना को देखते हुए इस साल दो टर्म यानी टर्म 1 और टर्म 2 में बोर्ड एग्जाम कराए गए। टर्म 1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित हुई और टर्म 2 की परीक्षाएं इस साल मई- जून में। उम्मीद जताई जा रही है कि जो फाइनल रिजल्ट तैयार होगा, उसमें दोनों टर्म को 50-50 प्रतिशत वेटेज मिलेगा। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कुछ नहीं कहा गया है।

इसे भी पढ़ें
CBSE 10th-12th Result 2022: क्या आज आएगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, यहां जानें संभावित डेट

CBSE 10वीं-12वीं में अगर फेल हो जाएं तो न ले टेंशन, आपको मिलेगा एक और चांस

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए