CBSE Board 10th-12th result 2022: आखिर खत्म हुआ इंतजार, इस दिन आएगा सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट! जानें 12वीं का कब

करीब 35 लाख छात्र-छात्राओं को सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार है। 10वीं और 12वीं टर्म-2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून के बीच आयोजित की गई थीं। कक्षा 10 में कुल 21 लाख स्टूडेंट्स और कक्षा 12 की परीक्षा में करीब 14 लाख छात्र शामिल हुए।

करियर डेस्क : सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं के करीब 35 लाख छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। बोर्ड की तरफ से नतीजों (CBSE 10th-12th Result 2022 Date) की तैयारी को फाइनल टच दिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सबकुछ अगर ठीक रहा तो 10वीं के रिजल्ट इस हफ्ते के आखिरी तक जारी कर दिए जाएंगे। अगर इसमें किसी भी तरह की देरी होती है तो अगले सप्ताह के शुरुआत में ही क्लास 10th का रिजल्ट (CBSE 10th Result 2022) जारी हो जाएगा। वहीं, इसके कुछ दिन बाद ही यानी अगले हफ्ते के आखिरी तक 12वीं के नतीजे (CBSE 12th Result 2022) भी जारी हो सकते हैं।

When is CBSE 10th-12th Result 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CBSE 10वीं का रिजल्ट 15 जुलाई से 20 जुलाई के बीच किसी भी दिन आ सकता है। फिर अगले तीन से चार दिन में 12वीं के परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार 10वीं और 12वीं के एग्जाम दो बार आयोजित हुए। पहले टर्म का रिजल्ट आ चुका है, जबकि दूसरे टर्म का छात्रों को लंबे समय से इंतजार है। 

Latest Videos

CBSE रिजल्ट में देरी क्यों
दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जब रिजल्ट तैयार करता है तो इसमें कई तरह की सावधानियां बरती जाती हैं। ताकि जब स्टूडेंट्स को मार्कशीट मिले तो इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। क्योंकि इसकी वजह से स्टूडेंट्स को परेशान होना पड़ता है। दफ्तरों के चक्कर भी काटने पड़ते हैं। इसके साथ ही बोर्ड को यह भी तय करना है कि फाइनल नतीजों में पहले टर्म के रिजल्ट को कितना वेटेज देना है? इस पर भी मंथन चल रहा है। एक्सपर्ट का मानना है कि अब चूंकि इस बार 12वीं टर्म-2 परीक्षाएं 15 जून तक चलीं, ऐसे में रिजल्ट तैयार होने में कम से कम एक महीने का वक्त तो लग ही जाता है। यही कारण है कि इस बार नतीजों के आने में देरी हो रही है।

इसे भी पढ़ें
CBSE 10th-12th Result 2022 : डिजिलॉकर ऐप पर इस तरह चेक कर सकेंगे सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

CBSE Term 2 Result 2022 : सिर्फ ऑनलाइन नहीं SMS और कॉल से भी मिलेगा सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara