
करियर डेस्क : केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए पहली बार होने जा रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट (CUET UG 2022) के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 20 अगस्त तक आयोजित होगी। अभी तक 10 अगस्त तक ही इसका आयोजन होना था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर इसकी जानकारी दी है। नए शेड्यूल के तहत अब यह एंट्रेंस एग्जाम 15 जुलाई से शुरू होकर 20 अगस्त तक चलेगी।
CUET UG 2022 शेड्यूल में बदलाव क्यों
NTA ने परीक्षा का सब्जेक्ट वाइस शेड्यूल जारी किया है। बड़ी संख्या में सब्जेक्ट्स को देखते हुए हर कैंडिडेट की यूनीक डेट शीट बनाई गई है। जिसमें एग्जाम डेट, सिटी सेंटर की जानकारी है। एनटीए की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। ऐसे में ज्यादा सब्जेक्ट्स के संयोजन के चलते एग्जाम का शेड्यूल 10 दिन तक आगे बढ़ा दिया गया है। बता दें कि सीयूईटी की परीक्षा के लिए 14 लाख 90 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
NEET एग्जाम देने जा रहे स्टूडेंट्स को राहत
कहा जा रहा है कि परीक्षा शेड्यूल में बदलाव कर NEET एग्जाम देने जा रहे स्टूडेंट्स को राहत दी गई है। दरअसल, CUET की परीक्षा शेड्यूल के बीच में ही नीट की भी परीक्षाएं होनी हैं। ऐसे में दोनों के लिए अप्लाई करने वालों के सामने एग्जाम में अपीयर होना कठिन था। इसीलिए कई स्टूडेंट्स नीट एग्जाम को पोस्टपोन करने की मांग भी कर रहे थे। इसलिए शेड्यूल में बदलाव को बीच का रास्ता माना जा रहा है।
देशभर की 90 यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन
देशभर के कुल 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, 12 राज्य विश्वविद्यालय, 11 डीम्ड विश्वविद्यालय और 19 प्राइवेट यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन आए हैं। कैंडिडेट्स ने 54,555 यूनिक सब्जेक्ट्स कॉम्बिनेशन के लिए आवेदन किया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जो सिटी इंफोर्मेशन स्लिप जारी की गई है, उसके जरिए स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट, लैंग्वेज, मीडियम और एग्जाम सिटी सेंटर की जानकारी मिल जाएगी। नीट यूजी परीक्षा (NEET UG 2022) को देखते हुए एनटीए ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो लेने वाले कैंडिडेट्स की परीक्षा फेज-2 में आयोजित करने का निर्णय लिया है।
इसे भी पढ़ें
क्या है NEET एग्जाम, इसे क्लियर करने के बाद स्टूडेंट को क्या करना होता है...जानिए A टू Z सबकुछ
CUET UG 2022 : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करते वक्त इस गलती से बचें, नहीं तो टूट सकता सपना