सार

किसी भी एंट्रेस एग्जाम में सफलता के लिए आपका कॉन्फिडेंट रहना काफी महत्वपूर्ण होता है। आप जितना पॉजिटिव होकर तैयारी करेंगे, आपके सक्सेस होने का चांस भी उतना ही ज्यादा होता है। ऐसे में आप किसी एक्सपर्ट की मदद भी ले सकते हैं।

करियर डेस्क : देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन का सपना लिए तैयार में जुटे छात्र जोर-शोर से तैयारी में लगे हुए हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस साल से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) के जरिए प्रवेश दिया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाना है। इसकी परीक्षा जल्द ही हो सकती है। NTA की तरफ से एग्जाम को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 जुलाई 2022 से 15 जुलाई तक एग्जाम कराए जा सकते हैं। अब चूकिं इस परीक्षा में बहुत ही कम वक्त बचा है, ऐसे में छात्रों को स्ट्रैटजी बनाकर इसकी तैयारी करनी चाहिए। ताकि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन का उनका सपना पूरा हो सके।

तैयारी में इस गलती से बचें
जो भी छात्र या छात्राएं CUET UG 2022 की तैयारी कर रहे हैं उनमें से ज्यादातर एक ही गलती कर रहे हैं। स्टूडेंट्स पेपर के तीनों सेक्शन पर फोकस करने की बजाय डोमेन सब्जेक्ट पर ज्यादा समय दे रहे हैं। अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो तुरंत इसको छोड़ दें और डोमेन सब्जेक्ट के साथ लैंग्वेज टेस्ट और जनरल टेस्ट पर भी फोकस करें। इसका कारण यह है कि इस परीक्षा में स्कोरिंग के लिए ये सब्जेक्ट काफी महत्वपूर्ण हैं। चूंकि यह परीक्षा पैटर्न पूरी तरह नया है, इसलिए स्ट्रैटजी बनाकर हर दिन तैयारी करें और मॉक टेस्ट भी हल करते रहें।

इस स्ट्रैटजी से क्रैक होगा CUET
नया पैटर्न समझें और सिलेबस पर फोकस करें
जो भी छात्र इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह पैटर्न बिल्कुल नया है। इसलिए सबसे पहले वे एंट्रेंस एग्जाम और उसके सेलेबस को पूरी तरह समझें फिर उसी के अनुसार तैयारी को आगे बढ़ाएं। सेलेबस से छात्र यह जान पाएंगे कि इस एंट्रेस टेस्ट में कौन-कौन से सब्जेक्ट्स महत्वपूर्ण हैं और किन विषयों से ज्यादा प्रश्न पूछे जाएंगे। इससे आपका समय तो बचेगा ही साथ ही परीक्षा क्रैक करने में भी काफी मदद मिलेगी। 

टाइम टेबल बनाएं
सिलेबस और एग्जाम पैटर्न समझने के बाद स्टूडेंट्स तैयारी के लिए अपना टाइम-टेबल बना लें। कम वक्त में यह टाइम-टेबल आपकी तैयारी को और बेहतर बना देगा। इसी के अनुसार हर विषय पर बराबर-बराबर फोकस करें। एक ऐसी स्ट्रैटजी बनाएं कि हर विषय को हर दिन कम से कम डेढ़ से दो घंटे का वक्त मिले। इससे आपको आसानी से सफलता मिल सकती है।

हर दिन मॉक टेस्ट जरूरी
जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके पास अब बहुत की कम वक्त बचा है। ऐसे में सेलेबस को कवर करने के साथ हर दिन प्रैक्टिस पर फोकस करना चाहिए। हर दिन ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें और अपनी कमियों और मजबूतियों को जांचे। इससे संबंधित अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं के पिछले साल के प्रश्न-पत्र हल करें। प्रैक्टिस जितनी अच्छी होगी, परीक्षा में उतना ही आप अच्छा कर पाएंगे और किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन का सपना पूरा हो सकेगा।

इसे भी पढ़ें
UPSSSC PET EXAM 2022: यहां देखें प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट का पूरा सेलेबस, समझिए क्या है एग्जाम

NEET UG 2022 : जानिए किस सिटी में है आपका एग्जाम सेंटर, कब आएगा एडमिट कार्ड