CBSE ने जारी कर दिया बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल का शेड्यूल, यहां देखिए पूरी डिटेल

बोर्ड ने स्कूलों को 2 जनवरी से 14 फरवरी 2023 के बीच छात्रों के ग्रेड और नंबर्स को अपलोड करने का निर्देश जारी किया है। दसवीं कक्षा के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन कोई परीक्षक नियुक्त नहीं करेगा।

एजुकेशन डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए व्यावहारिक परीक्षा यानी प्रायोगिक परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रायोगिक परीक्षा 1 जनवरी 2023 से शुरू होगी और यह 14 जनवरी 2023 को खत्म होगी। वहीं, प्रायोगिक परीक्षा का डिटेल प्रोग्राम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर उपलब्ध है। 

इसके अलावा, बोर्ड ने स्कूलों को 2 जनवरी से 14 फरवरी 2023 के बीच छात्रों के ग्रेड और नंबर्स को अपलोड करने का निर्देश जारी किया है। दसवीं कक्षा के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन कोई परीक्षक नियुक्त नहीं करेगा। बोर्ड के अनुसार, कोई छात्र 2022-23 सेशन की प्रायोगिक परीक्षा के लिए अनुपस्थित रहता है, तो ऑनलाइन सिस्टम में उसे अनुपस्थित मार्क किया जाएगा। 

Latest Videos

टाईम टेबल अब तक जारी नहीं 
हालांकि, अगर किसी वजह से परीक्षा के दिन छात्र की अनुपस्थिति के कारण प्रायोगिक परीक्षा अलग समय पर आयोजित की जानी है, तो उन्हें अनुपस्थित की जगह फिर से निर्धारित के तौर पर मार्क किया जाएगा। केवल उन्हीं छात्रों को स्कूल में ले जाने की अनुमति दी जाएगी, जिनकी प्रायोगिक परीक्षा ऊपर सूचीबद्ध समय के दौरान पुनर्निधारित के तौर पर मार्क की गई है। यही नहीं, सभी प्रायोगिक परीक्षाओं, प्रोजेक्ट, आतंरिक मूल्यांकन के नंबर एक साथ अपलोड किए जाएंगे। यह परीक्षा या मूल्यांकन के आयोजन की तारीख से शुरू माना जाएगा। बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, नंबर की अपलोडिंग संबंधित कक्षा की होने वाली परीक्षा की अंतिम तारीख तक पूरी हो जाएगी। बोर्ड द्वारा तारीखों के विस्तार पर विचार नहीं किया जाएगा। बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षा डेटशीट या टाइम टेबल जारी नहीं की है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट या टाइम टेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी करेगी। डेटशीट या टाइम टेबल एक बार जारी होने के बाद रजिस्टर्ड छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर इसे देख सकते हैं। वहीं, छात्र और अभिभावक डेटशीट को वेबसाइट से कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर डाउनलोड कर सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा