CBSE Board Term 2 Exam: बोर्ड ने जारी किया 10वीं और12वीं क्लास का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Published : Apr 13, 2022, 11:42 AM IST
CBSE Board Term 2 Exam: बोर्ड ने जारी किया 10वीं और12वीं क्लास का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

सार

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की टर्म-2 की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10वीं और 12वीं की कक्षा में इस बार कम से कम 34 लाख छात्र शामिल हो सकते हैं। 

करियर डेस्क. सीबीएसई बोर्ड के टर्म-2  एग्जाम ( CBSE Board Term 2 10th 12th Exam 2022)  के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं-12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। टर्म-2 एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशिलयल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स अपने स्कूल से भी अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं। बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं के टर्म-2 बोर्ड परीक्षा इस बार ऑफलाइन मोड में होगी।

इसे भी पढ़ें- घर बैठे हर महीने कमा सकते हैं 30 हजार रुपए, प्राइवेट सेक्टर में इन 5 कामों की बढ़ रही है डिमांड

कैसे करें डाउनलोड
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करें। अगर किसी कारण से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है तो छात्र अपने स्कूल से ऑफलाइन एडमिट कार्ड भी ले सकते हैं। 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर  ई-परीक्षा टैब पर जाएं यहां 'एडमिट कार्ड/सेंटर मटीरियल फॉर एग्जामिनेशन 2021-2022' के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी लॉगिन आईडी दर्ज करें। 
  • अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा इसे डाउनलोड कर लें।

कैसा होगा एग्जाम पैटर्न
बता दें कि सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षा में इस बार 50 प्रतिशत कोर्स पर आधारित होगी। इस बार एग्जाम में स्टूडेंट्स से ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव सवाल पूछे  दोनों प्रश्न होंगे। इसमें केस स्टडी के साथ-साथ ओपन-एंडेड शॉर्ट आंसर और लॉन्ग आंसर के सवाल होंगे। छात्र को पेपर सॉल्व करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- ब्यूटी विद ब्रेन: ये हैं देश की सबसे तेज तर्रार महिला अधिकारी, काम करने की शैली ऐसी की जनता करती है पसंद

इन बातों का ध्यान रखें स्टूडेंट्स

  • छात्रों को एग्जाम सेंटर में कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा।
  • एग्जाम के लिए छात्रों को अपना एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा।
  • परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 12:30 बजे तक  होगी।
  • छात्रों को 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर में रिपोर्ट करना होगा।  
     

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और