
नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के बोर्ड एग्जाम शुरू हो गए हैं। ऐसे में एग्जाम के प्रेशर और पढ़ाई की चिंता के बीच स्टूडेंट्स काफी तनाव में हैं। बोर्ड एग्जाम बच्चों को लिए कई बार हौव्वा बन जाते हैं। ऐसे में
CBSE बोर्ड ने बच्चों को फनी मीम्स शेयर कर माहौल को हल्का करने की कोशिश की। बोर्ड ने बच्चों को एग्जाम के लिए प्रोत्साहित करने के साथ चेताया भी है।
स्टूडेंट्स एग्जाम में बेहतरीत प्रदर्शन करने और अच्छे नंबर्स लाने के लिए बच्चे खूब मेहनत करते हैं। पर भी फिर टेंशन तो होती है किसी को टॉप करना है तो किसी ने पहले ही ठान ली होती है कि बस पासिंग मार्क्स आ जाएं। बरहाल परीक्षा के दौरान नियमों और पढ़ाई के प्रेशर के बीच सीबीएसई के ये फनी मीम्म काफी वायरल हो रहे हैं।
ये मीम्स बेहद फनी और मजेदार हैं और बच्चे इन्हें देख लोट-पोट हैं। ये मीम्स स्टूडेंट्स में एग्जाम के प्रेशर को कम करने के साथ उन्हें खास मैसेज भी दे रहे हैं, जो स्टूडेंट्स को परीक्षा में बेहतर परफॉर्म करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देने का काम भी कर रहे हैं।
ये मीम एक कार्टून कैरेक्टर पर बेस्ड हैं। ये मीम स्टू़डेंट को एक स्पेशल मैसेज दे रहा है। आप देख सकते हैं कि इस मीम में एक कार्टून कैरेक्टर के दो मूड दिखाए गए हैं। एक हैप्पी मूड और दूसरा तनाव वाला मूड। हैप्पी मूड के सामने लिखा है, "दो महीने पहले पढ़ाई शुरू करने वाले" और तनाव वाले मूड के सामने लिखा है, "एग्जाम से 1 महीने पहले पढ़ाई शुरू करने वाले।"
इस मीम को देखकर साफ है कि जो स्टूडेंट्स एग्जाम शुरू होने से 2 महीने पहले ही पढ़ाई शुरू कर देते हैं वो एग्जाम टाइम में भी खुश और रिलैक्स रहते हैं और जो स्टूडेंट्स एग्जाम से कुछ समय पहले पढ़ाई शुरू करते हैं वो तनाव में रहते हैं।
ऐसा शायद पहली बार हुआ है जब CBSE ने स्टूडेंट्स के लिए सोशल मीडिया पर एग्जाम से पहले इस तरह से मीम्स शेयर किए हैं। अब सोशल मीडिया का क्रेज बच्चों में देखकर बोर्ड ने ये फैसला किया है। आज की जेनेरेशन काफी वक्त सोशल मीडिया पर बिताती है। ऐसे में बोर्ड ने मीम्स के द्वारा खास मैसेज भी दिए और बच्चों को टाइम पर एग्जाम देने पहुंचने की चेतावनी भी दे डाली।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi