कोरोना महामारी के चलते इस बार CBSE ने परीक्षा दो टर्म में आयोजित की थी। 10वीं की टर्म 2 के एग्जाम 24 मई 2022 को समाप्त हुए थे। टर्म 1 परीक्षा 2022 पिछले साल नवंबर-दिसंबर में हुई थी। जिसका रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है।
करियर डेस्क : CBSE 10वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा। अभी तक इसके सोमवार यानी 4 जुलाई को आने की संभावना था लेकिन किसी कारणवश इसमें देरी हो रही है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्टूडेंट्स अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन के अलावा बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी वे अपना स्कोरकार्ड पा सकेंगे। नतीजे डिजिलॉकर (Digilocker) पर भी उपलब्ध होंगे। जानिए कैसे और कहां-कहां चेक कर सकते हैं सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट (CBSE Class 10th Result 2022)..
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं CBSE 10th Result 2022
ऑनलाइन ऐसे चेक करें CBSE 10th Result 2022
डिजिलॉकर पर इस तरह मिलेगा CBSE 10th Result 2022
बिना इंटरनेट ऐसे चेक करें CBSE 10th Result 2022
अगर रिजल्ट आने के बाद इंटरनेट कनेक्शन में कोई समस्या आ रही है या फिर ज्यादा ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट पर लोड बढ़ गया है तो आपको घबनाए की जरुरत नहीं है। क्योंकि बिना इंटनेट के भी आप अपना CBSE 10th Result 2022 चेक कर सकते हैं। यह SMS के जरिए आपको ऑफलाइन मोड में ही मिल जाएगा। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होगा। cbse10 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करें। इसे 7738299899 पर सेंड कर दें। थोड़ी ही देर में आपको आपका रिजल्ट स्क्रीन पर मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें
CBSE 10th Result 2022: इंतजार खत्म ! आज किसी भी वक्त आ सकता है सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट, यहां मिलेगी हर डिटेल्स
PSEB Punjab Board 10th Result 2022: इस हफ्ते आ सकता है 10th का रिजल्ट, ऐसे करें चेक